{"_id":"693ec1ca1facb2861f09a1c2","slug":"r-madhavan-expresses-his-happiness-over-dhurandhar-going-housefull-celebs-commented-2025-12-14","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"'धुरंधर' की कामयाबी से खुश हुए आर माधवन, सोशल मीडिया पर की पोस्ट; सेलेब्स ने किए कमेंट","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
'धुरंधर' की कामयाबी से खुश हुए आर माधवन, सोशल मीडिया पर की पोस्ट; सेलेब्स ने किए कमेंट
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Sun, 14 Dec 2025 07:25 PM IST
सार
R Madhavan: आर माधवन फिल्मों में अपने अलग तरह के अभिनय के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में उन्होंने फिल्म 'धुरंधर' में बेहतरीन अदाकारी की है। फिल्म की कामयाबी से वह काफी खुश हैं।
विज्ञापन
धुरंधर, आर माधवन
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
रणवीर सिंह की अदाकारी वाली फिल्म 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। 5 दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने हर दिन जबरदस्त कमाई की है। फिल्म में आर माधवन ने अजय सान्याल का रोल निभाया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म को दूसरे वीकेंड पर भी मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स पर खुशी जाहिर की है। उनकी पोस्ट पर कई सेलेब्स ने कमेंट किए हैं। आइए जानते हैं उनकी पोस्ट में क्या है?
Trending Videos
आर माधवन की पोस्ट में क्या है?
रविवार को आर माधवन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक टिकट बुकिंग ऐप की स्क्रीन रिकॉर्डिंग शेयर की। इसमें मुंबई में 'धुरंधर' के हाउसफुल शो दिखाए गए। पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा, 'बस इस दिन को नोट करना चाहता था। अपनी फिल्म को पूरे देश में हाउसफुल देखना सबसे शानदार आशीर्वाद है। यह जिंदगी में एक बार होने वाली घटना है। मैं इसे यादगार बनाना चाहता था। धुरंधर।'
रविवार को आर माधवन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक टिकट बुकिंग ऐप की स्क्रीन रिकॉर्डिंग शेयर की। इसमें मुंबई में 'धुरंधर' के हाउसफुल शो दिखाए गए। पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा, 'बस इस दिन को नोट करना चाहता था। अपनी फिल्म को पूरे देश में हाउसफुल देखना सबसे शानदार आशीर्वाद है। यह जिंदगी में एक बार होने वाली घटना है। मैं इसे यादगार बनाना चाहता था। धुरंधर।'
सेल्युलर जेल पहुंचे रणदीप हुड्डा, दिखाई झलकियां; 'स्वतंत्र वीर सावरकर' की शूटिंग को किया याद
आर माधवन
- फोटो : यूट्यूब ग्रैब
सेलेब्स ने किया कमेंट
आर माधवन की इस पोस्ट पर कई सेलेब्स ने कमेंट किए हैं। अभिनेत्री सोनल चौहान ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा 'बहुत बधाई।' अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने लिखा 'शाम 5 बजे का शो देखने गई थी। यह वाकई बहुत अच्छी फिल्म है।
इससे पहले अल्लु अर्जुन, ऋतिक रोशन और रोहित शेट्टी जैसे कई कलाकारों ने फिल्म 'धुरंधर' की तारीफ की है।
आर माधवन की इस पोस्ट पर कई सेलेब्स ने कमेंट किए हैं। अभिनेत्री सोनल चौहान ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा 'बहुत बधाई।' अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने लिखा 'शाम 5 बजे का शो देखने गई थी। यह वाकई बहुत अच्छी फिल्म है।
इससे पहले अल्लु अर्जुन, ऋतिक रोशन और रोहित शेट्टी जैसे कई कलाकारों ने फिल्म 'धुरंधर' की तारीफ की है।
फिल्म के बारे में
'धुरंधर' में रणवीर सिंह ने हमजा का किरदार निभाया है, जो एक भारतीय जासूस हैं और पाकिस्तान के ल्यारी टाउन के गैंग्स में घुसपैठ करते हैं। इसमें संजय दत्त, अक्षय खन्ना, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल, राकेश बेदी और सारा अर्जुन भी हैं। नवीन कौशिक और दानिश पंडोर ने भी आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म में अहम भूमिकाएं निभाई हैं। खबर लिखे जाने तक फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 340 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।
'धुरंधर' में रणवीर सिंह ने हमजा का किरदार निभाया है, जो एक भारतीय जासूस हैं और पाकिस्तान के ल्यारी टाउन के गैंग्स में घुसपैठ करते हैं। इसमें संजय दत्त, अक्षय खन्ना, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल, राकेश बेदी और सारा अर्जुन भी हैं। नवीन कौशिक और दानिश पंडोर ने भी आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म में अहम भूमिकाएं निभाई हैं। खबर लिखे जाने तक फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 340 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।