Raat Akeli Hai 2 Trailer: बंसल परिवार के मौत की गुत्थी सुलझाने निकले नवाजुद्दीन; रात अकेली है का ट्रेलर रिलीज
Raat Akeli Hai: The Bansal Murders Trailer Release: नवाजुद्दीन सिद्दीकी की नई फिल्म ‘रात अकेली है: द बंसल मर्डर्स’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। यह फिल्म एक मर्डर मिस्ट्री है। यहां जानिए कैसा है फिल्म का ट्रेलर…
विस्तार
इंस्पेक्टर जटिल के किरदार में नवाजुद्दीन सिद्दीकी फिर से वापस आए हैं और लेकर एक आए हैं सस्पेंस-मर्डर मिस्ट्री फिल्म। नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘रात अकेली है: द बंसल मर्डर्स’ का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है। ट्रेलर में नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी टीम के साथ बंसल फैमिली में एकसाथ हुई मौतों की गुत्थी सुलझाने निकले हैं। जानिए ट्रेलर में क्या है खास…
हत्या या काला जादू?
2 मिनट 21 सेकंड के ट्रेलर में दिखाया गया है कि बंसल परिवार के सभी सदस्यों का उनके घर में बेरहमी से मर्डर हो जाता है। सिर्फ मीरा बंसल अकेली बचती हैं, जो शायद कुछ राज छिपा रही हैं। अब ये मर्डर कैसे हुए, किसने किए और इसके पीछे क्या कारण है? इन सभी सवालों का जवाब ढूंढने निकले हैं इंस्पेक्टर जटिल यानी नवाजुद्दीन सिद्दीकी। हालांकि, यह केस जितना सरल दिखता है, उतना नहीं है। छानबीन के दौरान नई-नई बातें सामने आती हैं, जो केस को सुलझाने की जगह और उलझाती चली जाती हैं। इस केस के तार गुरु मां और उनके चेलों से भी जुड़ते हैं। गुरु मां इसे काला जादू बताती हैं। केस कई दिशाओं में जाता है। इंस्पेक्टर जटिल को इस रहस्य को सुलझाना है और सच्चाई का पता लगाना है। क्या इंस्पेक्टर जटिल इस केस को सुलझा पाएंगे और गुनहगार को सजा दिला पाएंगे? ये पता चलेगा 19 दिसंबर को फिल्म के रिलीज होने के साथ।
19 दिसंबर को रिलीज होगी फिल्म
हनी त्रेहान द्वारा निर्देशित ‘रात अकेली है: द बंसल मर्डर्स’ साल 2020 में आई ‘रात अकेली है’ का सीक्वल है। इस बार फिल्म में नया केस है और कास्ट भी बढ़ गई है। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के अलावा राधिका आप्टे, चित्रांगदा सिंह, दीप्ति नवल, इला अरुण बाजपेयी, रेवती आशा केलुनी, रजत कपूर और संजय कपूर भी अहम भूमिकाओं में नजर आए हैं। फिल्म 19 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होनी है।