Rajinikanth: 75वें जन्मदिन के बाद परिवार संग तिरुपति पहुंचे रजनीकांत, मंदिर में फैंस की लगी भीड़; वीडियो वायरल
Rajinikanth Tirupati Visit: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत 12 दिसंबर को पूरे 75 साल के हो गए। जन्मदिन के अगले दिन शनिवार को सुबह वो परिवार के साथ तिरुपति मंदिर पहुंचे। इस दौरान उन्हें देखकर फैंस की भीड़ जमा हो गई।
विस्तार
शनिवार सुबह मंदिर पहुंचे रजनीकांत
मंदिर परिसर के अंदर प्रवेश करते रजनीकांत को देख उनके फैंस की भीड़ लग गई। उनके साथ पत्नी लता रजनीकांत, बेटियां सौंदर्या और ऐश्वर्या भी मौजूद थीं। खास बात यह रही कि इस दौरान उनके पोते सफर राजा भी साथ दिखाई दिए।
Superstar #Rajinikanth at Tirupati Tirumala Temple with his Family..❣️🙏pic.twitter.com/PLYGo8u0XE
— Laxmi Kanth (@iammoviebuff007) December 13, 2025
रजनीकांत ने फैंस का क्या अभिवादन
दर्शन के बाद रजनीकांत ने मंदिर परिसर के बाहर प्रशंसकों का अभिवादन किया। मंदिर से बाहर आते समय उन्होंने परिवार के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं, जो देखते ही देखते वायरल हो गईं। रजनीकांत की तस्वीरें और वीडियोज इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
Thalaivar in Tirumala 🙏#HBDSuperstarRajinikanth 🤘⭐️#Rajinikanth #Superstar #Thalaivar #Jailer2 #50YearsOfRAJINISM #Padayappa pic.twitter.com/MQyBGlZni8
— Rajini✰Followers (@RajiniFollowers) December 13, 2025
यह खबर भी पढ़ें: Kis Kisko Pyaar Karun 2: ओटीटी पर कब और कहां रिलीज होगी कपिल की फिल्म? जानें पहले दिन का कलेक्शन भी
फिर से रिलीज हुई फिल्म 'पदयप्पा'
उनके जन्मदिन के मौके पर उनकी 1999 की सुपरहिट फिल्म 'पदयप्पा' एक बार फिर सिनेमाघरों में उतारी गई। 4K तकनीक से रीमास्टर की गई इस फिल्म को दर्शकों ने चाव से फिर से देखा। सिनेमाघरों में तालियों और सीटियों की गूंज ने यह साबित कर दिया कि रजनीकांत की फिल्मों का जादू आज भी उतना ही असरदार है।
#Padaiyappa tonight at 11.45PM at #KamalaTheatre ..missed the FDFS #PadayappaReRelease #PadayappaReturns #ThalaivarBirthday #RajinikanthDay
— Vijayasarathy (Ex SunTv)🇮🇳🤘🏽 (@thebackwalker) December 12, 2025
💃🕺💃🕺💃🕺💃🕺💃
🥳🥳🥳🥳🥳
💐🤘🏽💐🤘🏽💐🤘🏽💐🤘🏽 pic.twitter.com/sbCKFscZaw
रजनीकांत का वर्कफ्रंट
काम के मोर्चे पर भी रजनीकांत पूरी तरह सक्रिय हैं। वह जल्द ही 'जेलर 2' में नजर आने वाले हैं, जिसकी शूटिंग अंतिम चरण में बताई जा रही है। माना जा रहा है कि फिल्म इस साल के अंत तक पूरी हो जाएगी और 2026 की गर्मियों में सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है। पहले भाग की जबरदस्त सफलता के बाद, दर्शकों की उम्मीदें सीक्वल से और भी ज्यादा बढ़ गई हैं।