सेल्युलर जेल पहुंचे रणदीप हुड्डा, दिखाई झलकियां; 'स्वतंत्र वीर सावरकर' की शूटिंग को किया याद
Randeep Hooda Post: रणदीप हुड्डा सेल्युलर जेल पहुंचे हैं। यहां से उन्होंने कई तस्वीरें शेयर की हैं। इसके साथ उन्होंने एक पोस्ट लिखी है और फिल्म 'स्वतंत्र वीर सावरकर' को याद किया है।
विस्तार
रणदीप हुड्डा ने इंस्टाग्राम पर जो तस्वीरें शेयर की हैं उसमें सेल्युलर जेल की झलक देखी जा सकती है। एक तस्वीर में रणदीप हुड्डा जेल के बाहर पोज दे रहे हैं। इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए रणदीप हुड्डा ने लिखा 'श्री विजयपुरम (पोर्ट ब्लेयर)। सेल्युलर जेल। सागर प्राण तरमाला के 115 साल पूरे! उसी सेल्युलर जेल में दोबारा जाना हुआ, जहां वीर सावरकर ने कभी कष्ट सहे थे। इसी जेल में मैंने 'स्वतंत्र वीर सावरकर' का एक बड़ा हिस्सा शूट किया था। उस जगह पर उनकी मूर्ति का अनावरण देखा, जिसे कभी काला पानी कहा जाता था। यह मेरे लिए निजी अनुभव है। इतिहास इसे याद रखता है। सच्चाई हमेशा बनी रहती है।'
रणदीप हुड्डा ने आगे लिखा 'मुझे इस ऐतिहासिक मौके पर आकर बहुत सम्मान महसूस हुआ। मुझे खुशी है कि इसी जगह पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक श्री मोहन भागवत जी और भारत के माननीय केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी से सम्मान मिला। यह जगह कभी वीर सावरकर के बलिदान की गवाह थी। वीर सावरकर की विरासत आज भी कायम है। आखिरकार उन्हें उसी जगह सम्मान मिला, जहां उन्होंने कभी कठिनाइयां झेली थीं। वंदे मातरम।'
'धुरंधर' और 'किस किसको प्यार करूं 2' में काम करने पर बोलीं आयशा खान, 'जिस चीज के लिए मेहनत की थी, वह...'
मार्च 2024 में रिलीज हुई फिल्म 'स्वतंत्र वीर सावरकर' विनायक दामोदर सावरकर के जीवन पर आधारित थी। इसमें एक्टर ने लीड रोल निभाया था। वह इसके सह-लेखक और सह-निर्माता भी थे। इस फिल्म में अंकिता लोखंडे ने भी अहम किरदार निभाया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पाई थी।
रणदीप हुड्डा का वर्कफ्रंट
रणदीप हुड्डा को आखिरी बार फिल्म 'जाट' में देखा गया था। इस फिल्म में उनके साथ सनी देओल थे। फिल्म में रणदीप हुड्डा के अभिनय की काफी तारीफ हुई थी। वह जल्द ही हॉलीवुड फिल्म 'मैचबॉक्स' का हिस्सा होंगे।