{"_id":"68a31ab59cfeeed7d1072b9a","slug":"salim-sulaiman-bhoomi-2025-sonu-nigam-arijit-singh-shreya-ghoshal-new-indian-folk-pop-journey-2025-08-18","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Bhoomi 2025: सोनू निगम-अरिजीत सिंह से लेकर श्रेया घोषाल तक, भूमि 2025 में गूंजेगी सुरों की जुगलबंदी","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Bhoomi 2025: सोनू निगम-अरिजीत सिंह से लेकर श्रेया घोषाल तक, भूमि 2025 में गूंजेगी सुरों की जुगलबंदी
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: हिमांशु सोनी
Updated Mon, 18 Aug 2025 05:53 PM IST
विज्ञापन
सार
Arijit Singh-Shreya Ghoshal At Bhoomi 2025: सलीम-सुलेमान के म्यूजिकल प्रोजेक्ट भूमि 2025 में संगीत जगत के कई सितारे अपने सुरों से महफिल में चार चांद लगाने के लिए तैयार हैं।
भूमि 2025
- फोटो : एक्स
विज्ञापन
विस्तार
बॉलीवुड की मशहूर संगीतकार जोड़ी सलीम-सुलेमान हर साल अपने म्यूजिकल प्रोजेक्ट 'भूमि' के जरिए भारतीय संगीत को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की कोशिश करती है। इस साल यानी 2025 में भी ‘भूमि’ के नए सीजन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सोनू निगम, अरिजीत सिंह, श्रेया घोषाल, शंकर महादेवन, पापोन, हरीहरन जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ-साथ कई नए और क्षेत्रीय गायकों की झलक भी देखने को मिलेगी।
Trending Videos
सुरों की महफिल सजाएंगे कई सिंगर्स
‘भूमि’ की शुरुआत सबसे पहले 1999 में हुई थी, लेकिन 2020 में इसे फिर से पुनर्जीवित किया गया और तब से हर साल यह नई धुनों और सांस्कृतिक फ्यूजन के साथ सामने आता है। ‘भूमि 2025’ का सफर एक गुजराती कृष्णा पॉप ट्रैक से शुरू हुआ है, जिसे पार्थिव गोहिल ने अपनी सुमधुर आवाज में पेश किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये खबर भी पढ़ें: Zakir Khan: टाइम स्क्वायर में जाकिर को मिला स्टैंडिंग ओवेशन, कॉमेडियन ने साझा किया वीडियो; सेलेब्स ने दी बधाई
इस बार श्रोता सिर्फ बॉलीवुड सिंगर्स की आवाज ही नहीं, बल्कि कश्मीर, उत्तराखंड, पंजाब और पूर्वोत्तर भारत की संगीत परंपराओं का भी अद्भुत संगम सुनेंगे। पॉप और फोक का मेल, शास्त्रीय से लेकर ईडीएम तक ‘भूमि 2025’ में हर रंग देखने को मिलेगा।
सोनू निगम-श्रेया घोषाल भी रहेंगे मौजूद
जहां एक ओर सोनू निगम और रैपर पैराॅडॉक्स के साथ एक धमाकेदार डांस नंबर तैयार किया गया है, वहीं दूसरी ओर अरिजीत सिंह की आवाज में एक दिल छू लेने वाली बैलेड सुनने को मिलेगी। पापोन और श्रेया घोषाल का रोमांटिक सॉन्ग ऑडियंस को सुनने को मिलेगा। इसके अलावा शंकर महादेवन की शास्त्रीय प्रस्तुति, हरीहरन की गजल और पवनदीप राजन की उत्तराखंडी लोकधुनें इस सीजन को और भी खास बना रही हैं।
भूमि के बारे में
अब तक 'भूमि' करीब 60 गानों की श्रृंखला बन चुका है और ‘छैला’, ‘मायावी’, ‘जान ले गई’, ‘हक अली’ जैसे कई हिट गाने दे चुका है। इस म्यूजिकल यात्रा ने न केवल फोक संगीत को मुख्यधारा में लाया है, बल्कि 400 साल पुराने मुगलकालीन बंदिश ‘जा जा रे अपनी मंदिरवा’ और 'चिड़िया दा चम्बा' जैसे लोकगीतों को पहचान दी है।