सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Salman Khan Brother Sohail Khan Urges Bike Riders To Wear Helmet He Apologizes For Not Wearing Himself

‘सावधानी बेहतर है…’, सोहेल खान ने बाइक चलाने वालों से की हेलमेट पहनने की अपील; ट्रैफिक अफसरों से मांगी माफी

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: आराध्य त्रिपाठी Updated Mon, 15 Dec 2025 11:40 AM IST
सार

Sohail Khan Apologizes: अभिनेता सोहेल खान ने हेलमेट पहनने पर जोर दिया है और लोगों से अपील की है। हालांकि, इस दौरान उन्होंने खुद ट्रैफिक अधिकारियों से माफी मांगी है। जानिए आखिर क्यों सोहेल ने मांगी माफी…

विज्ञापन
Salman Khan Brother Sohail Khan Urges Bike Riders To Wear Helmet He Apologizes For Not Wearing Himself
सोहेल खान - फोटो : इंस्टाग्राम-@sohailkhanofficial
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

निर्माता-निर्देशक और अभिनेता सोहेल खान ने लोगों से बाइक चलाते वक्त हेलमेट पहनने की अपील की है। इस दौरान एक्टर ने लोगों से माफी भी मांगी है। सोहेल ने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो खुद बिना हेलमटे के बाइक चला रहे हैं। लेकिन उन्होंने लोगों से हेलमेट पहनने की अपील की है। साथ ही अपने हेलमेट न पहनने की वजह भी बताई है।

Trending Videos

सोहेल ने बताया इसलिए नहीं पहनते हेलमेट
एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी बाइक चलाते हुए एक तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर में सोहेल खुद हेलमेट नहीं पहने हैं। लेकिन उन्होंने कैप्शन में लोगों से हेलमेट पहनने की अपील की है। फोटो के साथ शेयर किए गए अपने लंबे कैप्शन में सोहेल ने लिखा, ‘मैं सभी बाइक राइडर्स से अनुरोध करता हूं कि कृपया हेलमेट पहनें। मुझे बंद जगहों से डर लगता है इसलिए मैं कभी-कभी हेलमेट नहीं पहनता, लेकिन यह हेलमेट न पहनने का कोई बहाना नहीं है। बचपन से ही राइडिंग मेरा जुनून रहा है। इसकी शुरुआत बीएमएक्स साइकिल से हुई और अब मैं बाइक चलाता हूं।’

विज्ञापन
विज्ञापन


View this post on Instagram

A post shared by Sohail Khan (@sohailkhanofficial)


मैं माफी चाहता हूं
अपने कैप्शन में एक्टर ने आगे कहा, ‘मैं जोखिम कम करने के लिए अक्सर देर रात को बाइक चलाता हूं, जब ट्रैफिक कम होता है और वो भी धीमी गति से और मेरी कार मेरे पीछे चलती रहती है। मैं अपने क्लॉस्ट्रोफोबिया (बंद जगहों से डर) पर काबू पाने और नियमित रूप से हेलमेट पहनने का पूरा प्रयास करूंगा। ट्रैफिक अधिकारियों से मैं तहे दिल से माफी मांगता हूं और उन्हें विश्वास दिलाता हूं कि मैं अब से सभी नियमों का पालन करूंगा। मैं उन सभी बाइकर्स को सलाम करता हूं जो असुविधा के बावजूद हर समय हेलमेट पहनते हैं, क्योंकि यह हमारी सुरक्षा के लिए जरूरी है। सावधानी बेहतर है। एक बार फिर मैं वास्तव में माफी चाहता हूं।’


यह खबर भी पढ़ेंः ‘घर पर रहना अच्छा लगता है…’, प्रियंका ने दिखाए पति निक और बेटी मालती के साथ बिताए खास पल; साझा की तस्वीरें

लंबे वक्त से बड़े पर्दे से दूर हैं सोहेल खान
वर्कफ्रंट की बात करें तो सोहेल खान 2024 में आई सलीम-जावेद की डॉक्यूमेंट्री ‘एंग्री यंग मैन’ में नजर आए थे। इसके अलावा फिल्मों में वो आखिरी बार साल 2019 में आई ‘दबंग 3’ में अतिथि भूमिका में दिखाई दिए थे। उसके बाद से वो लंबे वक्त से बड़े पर्दे से गायब हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed