सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Salman Khan Meets Johnny Depp At Red Sea Film Festival In Dubai Fans Says Both Legends In One Frame It Is Aura

सलमान खान और जॉनी डेप को एकसाथ देख फैंस हुए उत्साहित; बोले- ‘एक फ्रेम में दो लीजेंड्स, इसे कहते हैं औरा’

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: आराध्य त्रिपाठी Updated Fri, 12 Dec 2025 10:49 AM IST
सार

Salman Khan With Johnny Depp: जब हॉलीवुड और बॉलीवुड के दो सुपरस्टार एकसाथ मिलेंगे, तो फैंस तो क्रेजी हो ही जाएंगे। कुछ ऐसा ही हुआ जब भाईजान सलमान खान और हॉलीवुड स्टार जॉनी डेप एकसाथ रेड सी फिल्म फेस्टिवल में नजर आए। जानिए फैंस ने दिए क्या रिएक्शन…

विज्ञापन
Salman Khan Meets Johnny Depp At Red Sea Film Festival In Dubai Fans Says Both Legends In One Frame It Is Aura
सलमान खान और जॉनी डेप - फोटो : इंस्टाग्राम-@redseafilm
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सलमान खान बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में शामिल हैं, तो वहीं ‘पाइरेट्स ऑफ कैरेबियन’ फेम जॉनी डेप की गिनती हॉलीवुड के सुपरस्टार्स में होती। अब इन दोनों सितारों को एकसाथ देखकर फैंस उत्साहित हो गए हैं। दुबई में आयोजित रेड सी फिल्म फेस्टिवल के दौरान सलमान खान और जॉनी डेप की साथ में तस्वीर सामने आई है, जिसने इंटरनेट पर बवाल मचा दिया। फैंस दोनों सितारों को देखने के बाद काफी खुश और उत्साहित हैं।

Trending Videos

स्टाइलिश अंदाज में नजर आए दोनों सितारे
रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के समापन समारोह में दोनों सितारों ने अपने बेहतरीन फैशन का जलवा बिखेरा। सलमान खान गहरे नीले रंग का सूट और मैचिंग शर्ट में काफी हैंडसम लगे। वहीं अपने अनोखे लेकिन क्लासिक स्टाइल के लिए जाने जाने वाले जॉनी डेप ने गहरे रंग की शर्ट और गले में लिपटे स्टाइलिश स्कार्फ के साथ ग्रे सूट पहना था। दोनों को खुलकर बातचीत करते, मुस्कुराते हुए और तस्वीरें खिंचवाते हुए देखा गया, जिससे वहां मौजूद सभी लोग बेहद खुश हुए।

विज्ञापन
विज्ञापन


View this post on Instagram

A post shared by Red Sea Film Foundation (@redseafilm)


दोनों को साथ देख फैंस हुए उत्साहित
रेड सी फिल्म फेस्टिवल की ओर से दोनों सितारों की तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर किया। इस तस्वीर के सामने आने के बाद पोस्ट पर फैंस के कमेंट की बाढ़ आ गई। फैंस अपने दोनों पसंदीदा कलाकारों को एक साथ देखकर उत्साहित हो गए।  एक यूजर ने टिप्पणी की, ‘जब बॉलीवुड और हॉलीवुड रेड सी फिल्म फेस्टिवल में मिलते हैं। सलमान खान और जॉनी डेप अपनी शानदार अदाओं से सबका दिल जीत लेते हैं।’ एक अन्य ने कहा, ‘देखो तो जरा, इनका औरा ही देखो।’ प्रशंसक ने कहा, ‘जॉनी डेप और सलमान खान, ये कैसा यूनिवर्स है?’ कुछ ने जहां इन दोनों लीजेंड्स को एकसाथ देखकर इन्हें अपनी दुनिया बताया तो वहीं कई फैंस ने दोनों को साथ देखकर अपने उत्साह को जाहिर किया है।














'बैटल ऑफ गलवान' में नजर आएंगे सलमान
वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान इन दिनों अपूर्वा लखिया द्वारा निर्देशित वॉर ड्रामा 'बैटल ऑफ गलवान' की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ चित्रांगदा सिंह प्रमुख भूमिका में नजर आएंगी। यह फिल्म गलवान घाटी में भारत-चीन संघर्ष की कहानी बयां करती है। सलमान खान आखिरी बार इसी साल रिलीज हुई फिल्म ‘सिकंदर’ में नजर आए थे। हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed