सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Salman Khan reacts To Fight With Arijit Singh Calls Him friend and say Misunderstanding from my side

वर्षों तक सलमान खान और अरिजीत सिंह के बीच रहा झगड़ा! पहली बार भाईजान ने तोड़ी चुप्पी

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: सिराजुद्दीन Updated Mon, 13 Oct 2025 08:38 AM IST
विज्ञापन
सार

Salman Khan Arijit Singh Controversy: सलमान खान ने हाल ही में गायक अरिजीत सिंह के साथ कथित झगड़े पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा है?

Salman Khan reacts To Fight With Arijit Singh Calls Him friend and say Misunderstanding from my side
अरिजीत, सलमान - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सलमान खान ने हाल ही में गायक अरिजीत सिंह के साथ अपने कथित झगड़े पर खुल कर बात की है। सुपरस्टार ने इसे गलतफहमी बताया है। बिग बॉस 19 के वीकेंड का वॉर एपिसोड में सलमान ने खुलासा किया कि दोनों के बीच कभी कोई असली दुश्मनी नहीं थी। वे अच्छे दोस्त हैं। उन्होंने यह भी कहा कि गलतफहमी अरिजीत की तरफ से नहीं, बल्कि उनकी तरफ से हुई थी।
Trending Videos


अवॉर्ड लेने मंच पर गए अरिजीत
लगभग एक दशक से चली आ रही यह कहानी 2014 के स्टार गिल्ड अवॉर्ड्स की है। उस वक्त अरिजीत सिंह अपने बेहतरीन गाने 'तुम ही हो' से मशहूर हुए थे। वह एक अवॉर्ड लेने के लिए मंच पर गए। लगातार दो शो के बाद थके हुए और साधारण से कपड़े पहने अरिजीत ने सलमान खान समेत मेजबानों का अभिवादन किया।
विज्ञापन
विज्ञापन

 

Salman Khan reacts To Fight With Arijit Singh Calls Him friend and say Misunderstanding from my side
सलमान खान - फोटो : सोशल मीडिया
सलमान को अच्छी नहीं लगी टिप्पणी
अरिजीत सिंह जब मंच पर आए तो सलमान ने उन्हें चिढ़ाते हुए कहा 'क्या आप सो रहे थे?'। इस पर अरिजीत मुस्कुराए और जवाब दिया 'आप लोगों ने सुला दिया यार।' इस पर दर्शक हंसने लगे। बताया जाता है कि कथित तौर पर सलमान खान को यह टिप्पणी अच्छी नहीं लगी। उन्होंने इसे अपने अपमान के तौर पर लिया।

फिल्मों से गाने हटवाने की अफवाहें
इसके बाद अटकलों का दौर शुरू हो गया कि अरिजीत ने बॉलीवुड के सबसे बड़े सितारों में से एक को नाराज कर दिया है। अगले कुछ वर्षों में, अफवाहें फैलीं कि सलमान ने अपनी कई फिल्मों से अरिजीत के गानों को हटा दिया, जिनमें किक, बजरंगी भाईजान और सुल्तान शामिल हैं। इनमें सबसे मशहूर गाना फिल्म सुल्तान का 'जग घुमेया' था, जिसे बाद में अरिजीत की जगह राहत फतेह अली खान ने गाया।

Salman Khan reacts To Fight With Arijit Singh Calls Him friend and say Misunderstanding from my side
अरिजीत सिंह - फोटो : इंस्टाग्राम @arijitsingh
अरिजीत ने मांगी माफी
जब मामला शांत नहीं हुआ, तो अरिजीत ने 2016 में सोशल मीडिया पर सलमान से सार्वजनिक रूप से माफी मांगी। एक भावुक पोस्ट में, गायक ने कहा कि उनका कभी भी उन्हें अपमानित करने का इरादा नहीं था और यह पूरी घटना गलतफहमी का नतीजा थी। यह पोस्ट रातोंरात वायरल हो गई और फैंस ने सलमान से माफी स्वीकार करने का अनुरोध किया। इस बारे में सार्वजनिक रूप से किसी ने बात नहीं की।

यह खबर भी पढ़ें: 'कांतारा चैप्टर 1' के एक्टर ने दर्शकों को किया हैरान, फूलों से हुआ स्वागत; यूजर्स बोले- पहले नहीं देखा ये मंजर

सलमान खान ने दी सफाई
बिग बॉस 19 में आखिरकार सलमान ने इस मामले में पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी। उन्होंने स्वीकार किया कि गलतफहमी उनकी अपनी थी, अरिजीत की नहीं। सलमान खान ने कहा 'अरिजीत और मैं बहुत अच्छे दोस्त हैं। वह गलतफहमी थी और वह गलतफहमी मेरी तरफ से हुई थी। उसके बाद उसने मेरे लिए गाने भी गाए। 'टाइगर 3' में गाने गाए। आगे गलवां (बैटल ऑफ गलवां) में भी गाने गा रहे हैं।'
'बैटल ऑफ गलवां' सलमान खान की अपकमिंग फिल्म है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed