‘मैं तुम्हारा शरीर देखना चाहता हूं’, जब एक फोटोग्राफर ने ऐश्वर्या राजेश को कमरे में बुलाकर की ऐसी हरकत
Aishwarya Rajesh: अभिनेत्री ऐश्वर्या राजेश ने अपने साथ घटे एक ऐसे घटनाक्रम को याद किया, जिसने उन्हें पूरी तरह से हैरान कर दिया था। जानिए बंद कमरे में फोटोग्राफर ने एक्ट्रेस के साथ क्या किया…
विस्तार
तमिल और तेलुगु सिनेमा की अभिनेत्री ऐश्वर्या राजेश ने इंडस्ट्री में नाम कमाने से पहले अपने साथ हुए एक भयावह अनुभव को साझा किया। एक्ट्रेस ने एक फोटोग्राफर द्वारा उनके साथ किए गए इस डरावने अनुभव को साझा किया है। उन्होंने बताया कि कैसे इस घटना के बाद वो काफी डर गई थीं।
फोटोग्राफर ने की ये मांग
निखिल विजयेंद्र सिम्हा के साथ एक पॉडकास्ट में अभिनेत्री ऐश्वर्या राजेश ने अपने साथ हुए घटनाक्रम को याद किया। उन्होंने बताया कि कैसे कम उम्र में ही एक फोटोशूट के दौरान उन्हें लगभग यौन शोषण का शिकार होना पड़ा। एक्ट्रेस ने बताया कि यह उस समय की बात है जब मैं बहुत छोटी थी और फिल्मों में कदम भी नहीं रखा था। मुझे एक फोटोशूट के लिए बुलाया गया था और मैं अपने भाई के साथ गई थी। मैं इस घटना को कभी नहीं भूलूंगी। उसने मेरे भाई को बाहर बैठने के लिए कहा। फिर उसने मुझे छोटे और रिवीलिंग अंडरगारमेंट दिए और कहा कि इसे पहनो, मैं तुम्हारा शरीर देखना चाहता हूं। मैं इतनी छोटी थी कि मुझे बहुत हैरानी हुई।
हैरान रह गईं थी एक्ट्रेस
अभिनेत्री ने आगे बताया कि वहां मौजूद कुछ अन्य लोगों ने उन्हें मनाने की कोशिश की। अगर वे मुझे और ज्यादा मनाते, तो मैं इसे पहन लेती। लेकिन मेरे अंदर कुछ ऐसा था जिसने मुझे उनसे यह कहने के लिए मजबूर किया कि मुझे अपने भाई की अनुमति चाहिए। अपने भाई को बताने के बजाय मैं बस बाहर निकली और उसके साथ चली गई। इससे मुझे यह सोचकर हैरानी हुई कि उन्होंने कितनी युवा लड़कियों के साथ ऐसा किया होगा। इस घटना ने मुझे झकझोर दिया।
यह खबर भी पढ़ेंः Union Budget: बजट से पहले फिल्म इंडस्ट्री का फूटा गुस्सा, विशेषज्ञ बोले- ‘सरकार इस बार हमें अनसुना मत करना’
फिल्मी बैकग्राउंड से आती हैं ऐश्वर्या राजेश
ऐश्वर्या तेलुगु अभिनेता राजेश और नृत्यांगना नागमणि की बेटी हैं। वह अभिनेता अमरनाथ की पोती और अभिनेत्री श्रीलक्ष्मी की भतीजी हैं। उन्होंने साल 2010 में आई तमिल फिल्म ‘नीथाना अवन’ से डेब्यू किया था। जबकि उन्हें सफलता साल 2015 में आई फिल्म ‘काका मुट्टई’ से मिली। 2025 में ऐश्वर्या तेलुगु फिल्म ‘संक्रांतिकी वास्तुनम’ और तमिल फिल्म ‘थेयावर कुलई नाडुंगा’ में नजर आई थीं।
