सामंथा रुथ प्रभु का कैसा गुजरा 2026 का पहला महीना? पति राज के साथ शेयर कीं खूबसूरत यादें
Samantha-Raj Nidimoru: साल 2026 का पहला महीना जनवरी विदा ले चुका है। सामंथा रुथ प्रभु के लिए यह बेहद खास रहा। उन्होंने जनवरी महीने की खूबसूरत झलक फैंस के साथ शेयर की हैं।
विस्तार
सामंथा रुथ प्रभु ने बीते वर्ष पहली दिसंबर को निर्माता राज निदिमोरु से शादी रचाई। नव-विवाहित जोड़ी ने एक साथ नए साल 2026 का स्वागत किया और पहला महीना बेहद खास रहा। अपनी शादीशुदा जिंदगी में कपल बेहद खुश है। आज शनिवार को सामंथा ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैंस के साथ जनवरी के खूबसूरत लम्हें साझा किए हैं।
सामंथा ने लिखा- 'जनवरी ने मेरा दिल जीत लिया'
सामंथा रुथ प्रभु ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने अपनी कुछ खूबसूरत फोटोज शेयर की हैं, जिनमें से कुछ तस्वीरों में उन्हें पति राज के साथ खुशनुमा अंदाज में देखा जा सकता है। एक्ट्रेस ने इसके साथ कैप्शन लिखा है, 'जनवरी ने पहले ही मेरा दिल जीत लिया है'। इसके साथ उन्होंने इविल आई इमोजी बनाया है।
एक्ट्रेस के लिए खास रहा 77वां गणतंत्र दिवस
सामंथा रुथ ने एक और बेहद खूबसूरत फोटो शेयर की है, जो उनके लिए भी एक यादगार बन चुकी है। यह फोटो राष्ट्रपति भवन के सामने की है। दरअसल, सामंथा के लिए इस साल यानी 77वां गणतंत्र दिवस बेहद खास रहा। उन्हें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु द्वारा आयोजित रिसेप्शन में शामिल होने का अवसर मिला। वे राष्ट्रपति भवन में आयोजित ‘एट होम’ रिसेप्शन में शरीक हुईं। एक्ट्रेस ने इस ऐतिहासिक पल को जीवन का एक सपना बताया। उन्होंने हालिया पोस्ट में भी यह याद शेयर की है।
फैंस बोले- 'सैम को खुश देख खुशी मिली'
सामंथा की फोटोज पर नेटिजन्स और उनके फैंस के कमेंट्स आ रहे हैं। यूजर्स लिख रहे हैं, 'सामंथा के चेहरे पर खुशी और सुकून साफ देखा जा सकता है। यह देखकर हमें भी बहुत खुशी हो रही है'। एक यूजर ने लिखा, 'सैम को खुश देखकर कितना अच्छा महसूस हो रहा है, बताया नहीं जा सकता'।
