Chiranjeevi: चिरंजीवी ने कोनिडेला परिवार में किया बच्चे का स्वागत, वरुण-लावण्या के बेटे के साथ शेयर की फोटो
Varun Tej Lavanya Tripathi Baby Boy: टॉलीवुड अभिनेता वरुण तेज और उनकी पत्नी लावण्या त्रिपाठी ने 10 सितंबर, 2025 को अपने पहले बच्चे एक बेटे का स्वागत किया। इस खुशखबरी को उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर कर फैंस को खुश कर दिया है। साथ ही एक्टर चिरंजीवी ने कपल को बेटे के जन्म की बधाई दी है।

विस्तार

वरुण ने इंस्टाग्राम पर पत्नी लावण्या और बेटे के साथ क्यूट तस्वीर शेयर की और साथ ही कैप्शन में लिखा, 'हमारा छोटा राजकुमार 10.09.2025।' वरुण की इस पोस्ट पर कई सेलेब्स जमकर प्यार बरसा रहे हैं। वरुण तेज और उनकी पत्नी लावण्या त्रिपाठी को उनके बेटे के जन्म की शुभकामनाएं दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Ravi Mohan: सुधा कोंगरा और एसजे सूर्या ने दी रवि मोहन को जन्मदिन की बधाई, लिखा खास नोट
मेगास्टार चिरंजीवी ने कोनिडेला परिवार में नए मेहमान का स्वागत करते हुए इंस्टाग्राम पर प्यारी तस्वीर शेयर की और कैप्शन में लिखा, 'नन्हे का दुनिया में स्वागत! वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी को माता-पिता बनने की बधाई। नागबाबू और पद्मजा अब गौरवान्वित दादा-दादी बन गए हैं। नन्हे बच्चे के लिए ढेर सारी खुशियां और आशीर्वाद।'
A post shared by Chiranjeevi Konidela (@chiranjeevikonidela)
वरुण, चिरंजीवी के छोटे भाई नागेन्द्र बाबू के बेटे हैं। चिरंजीवी की बहू उपासना कामिनेनी कोनिडेला, श्रिया सरन, रकुल प्रीत सिंह और संदीप किशन ने भी नए माता-पिता को बधाई दी। वरुण और लावण्या ने 1 नवंबर, 2023 को इटली के टस्कनी में एक निजी समारोह में शादी की थी। इस साल मई में उन्होंने अपनी पहली गर्भावस्था की घोषणा की थी, जिसमें उन्होंने एक मोनोक्रोम तस्वीर साझा की थी, जिसमें उनके हाथ और एक बच्चे का जूता दिख रहा था। कैप्शन था, 'जिंदगी का सबसे खूबसूरत रोल - जल्द आ रहा है।'
यह भी पढ़ें: Rakesh Roshan: राकेश रोशन का खुलासा, कैसे जीतेंद्र-प्रेम चोपड़ा-जैकी श्रॉफ ने मनाया उनके 76वें जन्मदिन को खास