Thalapathy Vijay: शुरू हुई विजय की चुनावी पारी, कोरोना में दान किए थे डेढ़ करोड़, जानें कब-कब दिखाई दरियादिली
तमिल सिनेमा में थलपति विजय एक सुपरस्टार की पहचान रखते हैं। अपने करियर में लगभग 60 से अधिक फिल्में कर चुके विजय अब राजनीति में भी कदम रख चुके हैं। अभिनय, राजनीति के अलावा समाज सेवा में भी विजय का रुझान पहले से रहा। जानिए, कब इस एक्टर ने अपनी दरियादिली का परिचय दिया।

विस्तार
थलपति विजय तमिल सिनेमा के चर्चित अभिनेता होने के अलावा राजनीतिक पार्टी तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) के अध्यक्ष भी हैं। शनिवार को उन्होंंने तमिलनाडु में अपना 98 दिन का राजनीतिक दौरा शुरू किया। विजय की रैली में हजारों की संख्या में लोगों, प्रशसंकों को देखा गया। राजनीति से इतर अगर बात करें तो समय-समय पर वह अपने समाज सेवा के कामों के कारण भी चर्चा में आए हैं। साथ ही अपनी फिल्मों के जरिए भी वह सामाजिक बदलाव लाने की कोशिश करते दिखाई दिए।

कोरोना में डोनेट किया 1.30 करोड़ रुपये, चक्रवात के दौरान लगाए राहत शिविर
साल 2020 यानी कोरोना काल में विजय ने दिल खाेलकर मदद की। अभिनेता ने पीएम केयर्स और अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्री राहत कोष में 1.30 करोड़ रुपये दान किए। अपने एनजीओ ‘विजय मक्कल इयक्कम ’के जरिए भी जब-तब विजय ने मुश्किल समय में लोगों की मदद की है। यह एनजीओ साल 2009 में शुरू हुआ था। साल 2011 में जब भारत के तटीय इलाकों में चक्रवात आया था तो विजय ने अपने एनजीओ के जरिए राहत शिविर लगाए थे। जरूरतमंद लोगों के भोजन की व्यवस्था की थी।
एजुकेशन को भी करते हैं सपोर्ट
विजय सिर्फ आपदा में ही मदद नहीं करते हैं। वह बच्चों की एजुकेशन को भी सपोर्ट करते हैं। जुलाई 2012 में अपने एनजीओ द्वारा विजय ने 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं में अव्वल आने वाले छात्रों को सम्मानित किया, इलियाथलपति विजय एजुकेशन अवॉर्ड दिए, उनकी आर्थिक मदद की। थलपति विजय ने एक चाय की दुकान चलाने वाले की बेटी को कोडबंक्कम के एक प्राइवेट कॉलेज में दाखिला दिलाने में भी मदद की। बच्चों की एजुकेशन को बढ़ावा देने के ऐसे कई काम समय-समय पर विजय ने किए हैं।

मसाला फिल्मों के साथ मैसेज देने की कोशिश
थलपति विजय ने तमिल सिनेमा में काफी मसाला फिल्में की हैं। लेकिन ऐसी फिल्में भी की जिसमें सामाजिक, राजनीतिक बदलाव की बात साफ नजर आई। विजय की फिल्म 'सरकार(2018)' ऐसी ही फिल्म थी। इस फिल्म में उन्होंने एक एनआरआई बिजनेसमैन का रोल निभाया, जो अपने शहर वापस लौटता है। वह फर्जी मतदान के खिलाफ एक लंबी लड़ाई लड़ता है। विजय का किरदार फिल्म में दो भष्ट्र नेताओं के खिलाफ भी खड़ा हो जाता है। फिल्म के आखिर में हीरो की जीत होती और सही वोटिंग कराने में वह कामयाब रहता है। अगले साल विजय थलपति की फिल्म ‘जन नायक’ भी रिलीज होगी, इसमें भी वह पुलिस ऑफिसर के रोल में हैं, जो अपराधियों का सफाया करता है।
पिछले साल रिलीज हुई वरुण धवन की फिल्म ‘बेबी जॉन’ विजय की तमिल फिल्म ‘थेरी’ का रीमेक थी। यह फिल्म एक सोशल मैसेज देनी वाली थी। फिल्म काे एटली ने डायरेक्ट किया था। इसकी कहानी में विजय ने एक पुलिस ऑफिसर का राेल किया, जो एक लड़की के रेप की घटना का बदला एक पॉलिटिशियन के बेटे से लेता है। महिलाओं की अस्मिता की रक्षा के लिए जो बन पड़े, वह करना चाहिए, यही सबक विजय की फिल्म ‘थेरी’ सीखाती है।