‘सुपरगर्ल’ का टीजर रिलीज, एक्शन अंदाज में नजर आईं मिली एल्कॉक; जानिए थिएटर में कब आएगी फिल्म
Hollywood Movie Supergirl Teaser Trailer Release: ‘सुपरमैन’ सीरीज की फिल्म ‘सुपरगर्ल’ में लीड रोल में वुमन कैरेक्टर है। मिली एल्कॉक सुपरमैन स्टाइल का एक्शन फिल्म में कर रही हैं। हाल ही में इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ।
विस्तार
डीसी स्टूडियोज की नई फिल्म ‘सुपरगर्ल’ अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी। हाल ही में इस फिल्म का टीजर-ट्रेलर मेकर्स ने रिलीज किया है। एक्शन से भरपूर इस टीजर ने फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ा दी है। जानिए, ‘सुपरगर्ल’ के टीजर में क्या कुछ खास दिखा?
सुपरगर्ल बनीं मिली एल्काॅक
टीजर-ट्रेलर की शुरुआत एक आम टीनएज लड़की से होती है, जिसकी जिंदगी काफी अस्त-व्यस्त है। लेकिन परिस्थिति कुछ ऐसी बनती हैं कि उसे अपनी सुपरपावर का इस्तेमाल करना पड़ता है, बुरे लोगों से दुनिया को बचाना पड़ता है। इस काम में उसकी मदद एक अनजान लड़की भी करती है। फिल्म ‘सुपरगर्ल’ को क्रेग गिलेस्पी ने निर्देशित किया है।
कब रिलीज हाेगी फिल्म
फिल्म के टीजर-ट्रेलर के साथ मेकर्स ने रिलीज डेट भी शेयर की है। अगले साल यह फिल्म रिलीज होगी। इस रिलीज की तारीख जून 2026 है। फिल्म 'सुपरगर्ल' में भी 'सुपरमैन' के लेवल का एक्शन और वीएफएक्स देखने को मिल रहा है। विलेन भी काफी खूंखार नजर आ रहे हैं। बैकग्राउंड स्कोर भी एक्शन सीन्स पर परफेक्ट बैठ रहा है।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.