{"_id":"690f87ff2867a1f015082740","slug":"sussanne-khan-share-video-with-late-mother-zarine-khan-writes-emotional-post-2025-11-08","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"मां जरीन के निधन के बाद सुजैन खान का पहला पोस्ट, वीडियो शेयर कर लिखा- 'फरिश्ते आपको पाकर खुश होंगे'","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
मां जरीन के निधन के बाद सुजैन खान का पहला पोस्ट, वीडियो शेयर कर लिखा- 'फरिश्ते आपको पाकर खुश होंगे'
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Sat, 08 Nov 2025 11:42 PM IST
सार
Sussanne Khan Viral Video: सात नवंबर को सुजैन खान की मां जरीन खान का निधन हो गया। उनके निधन के बाद सुजैन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है। आइए जानते हैं पोस्ट में क्या है?
विज्ञापन
मां जरीन खान के साथ सुजैन खान
- फोटो : इंस्टाग्राम @suzkr
विज्ञापन
विस्तार
ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी सुजैन खान की मां जरीन खान का सात नवंबर को निधन हो गया था। आज बॉलीवुड के कई सेलेब्स शोक जताने के लिए उनके घर पर पहुंचे। इस बीच सुजैन खान ने अपनी मां के साथ का एक पुराना वीडियो शेयर किया है। इसमें वह अपनी मां की गोद में नजर आ रही हैं। उन्होंने वीडियो के साथ एक भावुक पोस्ट लिखी है। आइए जानते हैं इसमें क्या है?
Trending Videos
सुजैन ने लिखी भावुक पोस्ट
दिवंगत मां के साथ वीडियो शेयर करते हुए सुजैन खान ने लिखा 'मेरी सबसे अच्छी दोस्त, मेरी जिंदगी। मेरी मां। आम हमेशा मुझे रास्ता दिखाती रहेंगी। आपने हम सबको अपने तरीके से जीना सिखाया। प्यार के साथ रहना सिखाया। दुआ करती हूं कि हम सब भी आपके जैसे ही चमक सकें। हमारी जिंदगी खुशियों से भर जाए। हम आपको जिंदगी से ज्यादा प्यार करते हैं। हम सब फिर से मिलेंगे और साथ में हंसेंगे और नाचेंगे, तब तक आप जन्नत में फरिश्तों को सिखाएंगी कि कैसे प्यार किया जाता है। वह आपको पाकर खुश होंगे।'
यह खबर भी पढ़ें: जायद खान के घर पहुंचीं करीना, डेविड धवन ने हाथ पकड़कर दी सांत्वना; मां जरीन के निधन पर सेलेब्स ने जताया शोक
दिवंगत मां के साथ वीडियो शेयर करते हुए सुजैन खान ने लिखा 'मेरी सबसे अच्छी दोस्त, मेरी जिंदगी। मेरी मां। आम हमेशा मुझे रास्ता दिखाती रहेंगी। आपने हम सबको अपने तरीके से जीना सिखाया। प्यार के साथ रहना सिखाया। दुआ करती हूं कि हम सब भी आपके जैसे ही चमक सकें। हमारी जिंदगी खुशियों से भर जाए। हम आपको जिंदगी से ज्यादा प्यार करते हैं। हम सब फिर से मिलेंगे और साथ में हंसेंगे और नाचेंगे, तब तक आप जन्नत में फरिश्तों को सिखाएंगी कि कैसे प्यार किया जाता है। वह आपको पाकर खुश होंगे।'
यह खबर भी पढ़ें: जायद खान के घर पहुंचीं करीना, डेविड धवन ने हाथ पकड़कर दी सांत्वना; मां जरीन के निधन पर सेलेब्स ने जताया शोक
सेलेब्स ने किए कमेंट
सुजैन खान की पोस्ट पर कई सेलेब्स ने कमेंट किए हैं। अभिनेत्री करिश्मा तन्ना ने लिखा है 'मैं तुमसे प्यार करती हूं। मां का आशीर्वाद हमेशा तुम्हारे साथ है।' सोनल चौहान ने लिखा है 'सुजैन मैं तुमसे प्यार करती हूं।' रिया चक्रवर्ती, हुमा कुरैशी, सोफी चौधरी और भावना पांडे ने दिल वाला इमोजी कमेंट किया है। इसके अलावा कई यूजर्स ने उनकी पोस्ट पर कमेंट किए हैं।
सुजैन खान की पोस्ट पर कई सेलेब्स ने कमेंट किए हैं। अभिनेत्री करिश्मा तन्ना ने लिखा है 'मैं तुमसे प्यार करती हूं। मां का आशीर्वाद हमेशा तुम्हारे साथ है।' सोनल चौहान ने लिखा है 'सुजैन मैं तुमसे प्यार करती हूं।' रिया चक्रवर्ती, हुमा कुरैशी, सोफी चौधरी और भावना पांडे ने दिल वाला इमोजी कमेंट किया है। इसके अलावा कई यूजर्स ने उनकी पोस्ट पर कमेंट किए हैं।
जरीन खान और सुजैन खान के बारे में
जरीन खान के परिवार में उनके पति संजय खान और बच्चे सुजैन खान, सिमोन अरोड़ा, फराह अली खान और जायद खान हैं।
सुजैन खान की शादी पहले ऋतिक रोशन से हुई थी। चार साल तक डेटिंग करने के बाद उन्होंने साल 2000 में शादी की थी। 2014 में उनका तलाक हो गया। यह पूर्व जोड़ा अपने दो बेटों, रेहान और ऋदान, का साथ मिलकर पालन-पोषण कर रहा है।
जरीन खान के परिवार में उनके पति संजय खान और बच्चे सुजैन खान, सिमोन अरोड़ा, फराह अली खान और जायद खान हैं।
सुजैन खान की शादी पहले ऋतिक रोशन से हुई थी। चार साल तक डेटिंग करने के बाद उन्होंने साल 2000 में शादी की थी। 2014 में उनका तलाक हो गया। यह पूर्व जोड़ा अपने दो बेटों, रेहान और ऋदान, का साथ मिलकर पालन-पोषण कर रहा है।