सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   taapsee pannu shuts down denmark rumours says eating dosa in mumbai

भारत छोड़ डेनमार्क में शिफ्ट हुईं तापसी पन्नू? अभिनेत्री ने खबरों पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं- डोसा खा रही हूं

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हिमांशु सोनी Updated Fri, 24 Oct 2025 02:36 PM IST
विज्ञापन
सार

Tapsee Pannu on Shifting To Denmark: हाल ही में अभिनेत्री तापसी पन्नू ने भारत छोड़ डेनमार्क में शिफ्ट होने की खबरों पर अपना रिएक्शन दिया है। तापसी ने इस मामले पर क्या कुछ कहा, चलिए जानते हैं। 

taapsee pannu shuts down denmark rumours says eating dosa in mumbai
तापसी पन्नू - फोटो : एक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से अभिनेत्री तापसी पन्नू को लेकर खबर आ रही थी कि वो भारत छोड़कर पति के साथ डेनमार्क में शिफ्ट हो गई हैं। कहा जा रहा था कि उन्होंने भारत छोड़कर अपने पति और बैडमिंटन खिलाड़ी मैथियास बोए के साथ डेनमार्क में स्थायी रूप से बसने का फैसला कर लिया है। लेकिन अब खुद तापसी ने इन खबरों पर पूरी तरह विराम लगा दिया है।
Trending Videos


'हेडलाइन से ज्यादा रिसर्च कर लो!'
तापसी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर साफ किया कि उनका ऐसा कोई प्लान नहीं है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा- 'क्या इससे कम झूठी और कम सनसनीखेज हेडलाइन नहीं मिल सकती थी? जरा रिसर्च कर लिया करो, इतनी जल्दी क्या है!' तापसी ने फेक रूमर्स फैलाने वालों को आड़े हाथों लिया और फैंस को बताया कि वो मुंबई में हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee)




यह खबर भी पढ़ें: 'ट्रुथ एंड लाइज' से भारत की पहली एआई अभिनेत्री का डेब्यू, बोलीं- मैं इंसानों की जगह नहीं लेने आई

'डोसा खाते हुए पढ़ी अपनी अफवाह'
तापसी ने पोस्ट में साफ किया कि वह फिलहाल मुंबई में अपने घर पर हैं। उन्होंने मजाकिया लहजे में लिखा- 'इस उमस भरी मुंबई की सुबह में डोसा खाते हुए सोच रही हूं कि ये सब आखिर है क्या!'
उनकी यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और फैन्स ने भी इस पर जमकर रिएक्शन देना शुरू कर दिया।

सास-ससुर पर बोली थीं तापसी
हाल ही में एक इंटरव्यू में तापसी ने अपने डेनमार्क वाले घर के बारे में भी खुलकर बात की थी। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने घर में भारतीय पारिवारिक परंपरा को जिंदा रखा है। उन्होंने कहा था,  'मैथियास के माता-पिता हमारे साथ ही रहते हैं, उनका अपना फ्लोर है। डेनिश संस्कृति में ये आम बात नहीं है, लेकिन मुझे लगा कि परिवार के साथ रहना ही घर को घर बनाता है।'

तापसी ने आगे बताया कि वह काम के हिसाब से भारत और डेनमार्क के बीच समय बांटती हैं- 'ज़्यादातर शूटिंग्स सर्दियों में होती हैं, इसलिए मैं उस वक्त भारत में रहती हूं। जब भारत में गर्मी या बारिश होती है, तब हम डेनमार्क चले जाते हैं। इस तरह दोनों देशों के मौसम और काम के बीच तालमेल बन जाता है।'

'गांधारी' से नेटफ्लिक्स पर वापसी
काम के मोर्चे पर तापसी जल्द ही ‘गांधारी’ में दिखाई देंगी, जो एक इंटेंस रिवेंज ड्रामा है। इस फिल्म का निर्देशन देवाशीष मखीजा कर रहे हैं और इसे कनिका ढिल्लों की कथा पिक्चर्स ने प्रोड्यूस किया है।
यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी और इसमें तापसी का अब तक का सबसे गहरा और भावनात्मक किरदार बताया जा रहा है। इससे पहले उन्हें ‘खेल खेल में’ में देखा गया था, जिसमें उनके साथ अक्षय कुमार, वाणी कपूर, अमी विर्क, आदित्य सील, प्रज्ञा जायसवाल और फर्दीन खान नजर आए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed