{"_id":"693da36209428e5f3704b9a4","slug":"the-mask-and-pulp-fiction-actor-peter-green-passes-away-at-60-2025-12-13","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"नहीं रहे हॉलीवुड फिल्म 'द मास्क' के अभिनेता पीटर ग्रीन, 60 वर्ष की आयु में दुनिया को कहा अलविदा","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
नहीं रहे हॉलीवुड फिल्म 'द मास्क' के अभिनेता पीटर ग्रीन, 60 वर्ष की आयु में दुनिया को कहा अलविदा
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Sat, 13 Dec 2025 11:03 PM IST
सार
Peter Green Passes Away: हॉलीवुड के दिग्गज कलाकार पीटर ग्रीन ने 60 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। वह फिल्म 'द मास्क' और 'पल्प फिक्शन' के लिए मशहूर थे।
विज्ञापन
पीटर ग्रीन
- फोटो : एक्स
विज्ञापन
विस्तार
हॉलीवुड की मशहूर फिल्मों 'द मास्क' और 'पल्प फिक्शन' में अपनी भूमिकाओं के लिए जाने जाने वाले अभिनेता पीटर ग्रीन का 60 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। उनके मैनेजर ग्रेग एडवर्ड्स ने पुष्टि की कि अभिनेता शुक्रवार को न्यूयॉर्क सिटी स्थित अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए। उनके निधन के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है।
Trending Videos
इन फिल्मों के लिए थे मशहूर
ग्रीन ने 1994 की फिल्म 'द मास्क' में डोरियन टायरेल के खलनायक के रूप में और उसी वर्ष 'पल्प फिक्शन' में यादगार किरदार निभाए थे। वह 'द यूजुअल सस्पेक्ट्स' और 'ट्रेनिंग डे' जैसी फिल्मों में भी अपने दमदार अभिनय के लिए जाने जाते थे। हॉलीवुड ने एक प्रतिभाशाली चरित्र अभिनेता को खो दिया है।
ग्रीन ने 1994 की फिल्म 'द मास्क' में डोरियन टायरेल के खलनायक के रूप में और उसी वर्ष 'पल्प फिक्शन' में यादगार किरदार निभाए थे। वह 'द यूजुअल सस्पेक्ट्स' और 'ट्रेनिंग डे' जैसी फिल्मों में भी अपने दमदार अभिनय के लिए जाने जाते थे। हॉलीवुड ने एक प्रतिभाशाली चरित्र अभिनेता को खो दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीटर ग्रीन
- फोटो : एक्स
'हार्डबॉल' से अभिनय में डेब्यू किया
पीटर ग्रीन ने 1990 में एनबीसी के क्राइम ड्रामा 'हार्डबॉल' के एक एपिसोड में गेस्ट अपीयरेंस के साथ ऑनस्क्रीन डेब्यू किया था। दो साल बाद उन्होंने 'लॉज ऑफ ग्रेविटी' से फिल्मों में डेब्यू किया। न्यू जर्सी में जन्मे इस अभिनेता ने 1990 के दशक की शुरुआत में कई बेहतरीन भूमिकाएं निभाईं, जिनमें क्लीन शेवन (1993) भी शामिल है।
पीटर ग्रीन ने 1990 में एनबीसी के क्राइम ड्रामा 'हार्डबॉल' के एक एपिसोड में गेस्ट अपीयरेंस के साथ ऑनस्क्रीन डेब्यू किया था। दो साल बाद उन्होंने 'लॉज ऑफ ग्रेविटी' से फिल्मों में डेब्यू किया। न्यू जर्सी में जन्मे इस अभिनेता ने 1990 के दशक की शुरुआत में कई बेहतरीन भूमिकाएं निभाईं, जिनमें क्लीन शेवन (1993) भी शामिल है।
करीना कपूर ने मेघना गुलजार को जन्मदिन पर बुलाया- शेरनी, शेयर की अपकमिंग फिल्म 'दायरा' की अनदेखी तस्वीरें
कैरेक्टर एक्टर थे पीटर ग्रीन
ग्रीन एक जाने-माने कैरेक्टर एक्टर थे, जिन्होंने किस एंड टेल (1997), ब्लू स्ट्रीक (1999), और ट्रेनिंग डे (2001) जैसी फिल्मों में भी यादगार परफॉर्मेंस दी। उन्होंने डेनजेल वाशिंगटन और एथन हॉक के साथ काम किया था।
ग्रीन एक जाने-माने कैरेक्टर एक्टर थे, जिन्होंने किस एंड टेल (1997), ब्लू स्ट्रीक (1999), और ट्रेनिंग डे (2001) जैसी फिल्मों में भी यादगार परफॉर्मेंस दी। उन्होंने डेनजेल वाशिंगटन और एथन हॉक के साथ काम किया था।
टीवी में भी एक्टिव थे पीटर ग्रीन
ग्रीन ने टीवी शो द ब्लैक डोनेलीज, लाइफ ऑन मार्स और शिकागो पी.डी. में भी बार-बार भूमिकाएं निभाईं। वह हाल ही में जॉन विक प्रीक्वल सीरीज द कॉन्टिनेंटल (2023) और 2025 में टीवी सीरीज डोप थीफ के एक एपिसोड में नजर आए थे।
ग्रीन के परिवार में उनकी एक बहन और एक भाई हैं।
ग्रीन ने टीवी शो द ब्लैक डोनेलीज, लाइफ ऑन मार्स और शिकागो पी.डी. में भी बार-बार भूमिकाएं निभाईं। वह हाल ही में जॉन विक प्रीक्वल सीरीज द कॉन्टिनेंटल (2023) और 2025 में टीवी सीरीज डोप थीफ के एक एपिसोड में नजर आए थे।
ग्रीन के परिवार में उनकी एक बहन और एक भाई हैं।