सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   This Year vs Last Year Box Office Collection Business Pathaan Jawan Stree 2 Bhool Bhulaiyaa 3 Kalki 2898 AD

Box Office 2023 Vs 2024: पिछले साल था 'जवान' और 'पठान' का जलवा, इस साल बॉक्स ऑफिस पर छाया 'स्त्री 2' का जादू

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Tue, 31 Dec 2024 04:32 PM IST
सार

इस साल बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म श्रद्धा कपूर की 'स्त्री 2' रही जिसने वर्ल्डवाइड 874.58 करोड़ रुपए कमाए। इस खबर में पढ़िए 2023 के मुकाबले 2024 में हिंदी फिल्मों ने कैसा प्रदर्शन किया...

विज्ञापन
This Year vs Last Year Box Office Collection Business Pathaan Jawan Stree 2 Bhool Bhulaiyaa 3 Kalki 2898 AD
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पिछले साल के मुताबिक यह साल बॉलीवुड के लिए उतना खास नहीं रहा। जहां पिछले साल शाहरुख खान ने बॉलीवुड को 'जवान' और 'पठान' जैसी हजार करोड़ी फिल्में दी थीं। वहीं इस साल कोई भी हिंदी फिल्म 1 हजार करोड़ के कलेक्शन का आंकड़ा नहीं छू पाई। इस साल बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म श्रद्धा कपूर की 'स्त्री 2' रही जिसने वर्ल्डवाइड 874.58 करोड़ रुपए कमाए। इस खबर में पढ़िए 2023 के मुकाबले 2024 में हिंदी फिल्मों ने कैसा प्रदर्शन किया...

Trending Videos




साल 2023 की ब्लॉकबस्टर फिल्में

जवान
जवान एक हिंदी एक्शन-थ्रिलर फिल्म थी। यह साल 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई थी। फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 643.87 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहींं, वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर कुल 1152 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। इस फिल्म में शाहरुख खान, नयनतारा, विजय सेतुपति और दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिकाओं में थे। यह किंग खान की दूसरी ब्लॉकबस्टर फिल्म थी।
विज्ञापन
विज्ञापन


पठान
किंग खान ने साल की शुरुआत अपनी फिल्म पठान से की थी। पठान से ही शाहरुख ने लंबे समय के साथ फिल्मों में कमबैक भी किया था। इसमें अभिनेता एक सीक्रेट एजेंट की भूमिका निभाते नजर आए और अपनी सॉफ्ट और रोमांटिक हीरो वाली छवि को पूरी तरह से तोड़ दिया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1050.3 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं, घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 543.05 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इस फिल्म में शाहरुख के अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम मुख्य भूमिका में थे।

एनिमल
रणबीर कपूर की एनिमल भी इस लिस्ट में शामिल है। तमाम आलोचनाएं झेलने के बाद भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 917.82 करोड़ रुपये की कमाई की थी। फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 556.36 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इस फिल्म से तृप्ति डिमरी को काफी लोकप्रियता भी हासिल हुई थी। फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा रश्मिका मंधाना, अनिल कपूर और बॉबी देओल मुख्य भूमिकाओं में थे।

गदर 2
 गदर 2 सनी देओल के करियर को फिर से जीवि करने में भी कामयाब रही। गदर 2 सनी देओल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी, जिसने दुनिया भर में 691.08 करोड़ रुपये कमाए। वही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 525.45 करोड़ रुपये की कमाई की थी। फिल्म में सनी देओल, अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा और मनीष वाधवा मुख्य भूमिकाओं में थे। 

डंकी
साल 2023 की शाहरुख खान की तीसरी फिल्म डंकी भी उन टॉप 5 फिल्मों की लिस्ट में शामिल हैं, जिन्होंने अच्छी कमाई की थी। डंकी ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 212.42 करोड़ रुपये की कमाई की थी और वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर 470.6 करोड़ रुपये की कमाई की थी। फिल्म में शाहरुख खान, तापसी पन्नू और बोमन ईरानी थे। 




साल 2024 की ब्लॉकबस्टर फिल्में

स्त्री 2
श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना स्टारर फिल्म स्त्री 2 साल 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। इसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 627.02 करोड़ रुपये की कमाई की थी और वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर 874.58 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। बॉलीवुड के लिए यह फिल्म वो तोहफा बनकर आई थी, जिसका दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे थे।

भूल भुलैया 3
कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 3' बॉक्स ऑफिस पर अपनी सफलता के नए आयाम स्थापित किए थे। फिल्म के कलेक्शन की बात करें को भूल भुलैया 3 ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 278.42 करोड़ रुपये की कमाई की थी और वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर 417.51 करोड़ रुपये की कमाई की थी। फिल्म में कार्तिक के अलावा तृप्ति डिमरी, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित आदि मुख्य भूमिका में थे।

फाइटर 
ऋतिक रोशन की फाइटर फिल्म रिलीज हुई तो उसे दर्शकों के प्यार की कमी का सामना नहीं करना पड़ा। हालांकि, जबर्दस्त ओपनिंग के बाद घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 205.55 करोड़ रुपये की कमाई की थी और वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 355.4 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। फिल्म में ऋतिक रोशन के अलावा दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका में थे। 

शैतान
साल की शुरुआत में आई फिल्म 'शैतान' को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। फिल्म में वनराज के किरदार में आर माधवन की भी खूब तारीफ की गई थी। इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 149.49 करोड़ रुपये की कमाई की थी और वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर कुल 211 करोड़ रुपये की कमाई की थी। फिल्म में अजय देवगन के अलावा आर. माधवन, ज्योतिका मुख्य भूमिका में थे।  'शैतान' कृष्णदेव याग्निक की हिट गुजराती फिल्म 'वश' का हिंदी रीमेक है, 

क्रू
तब्बू, करीना कपूर खान और कृति सेनन की 'क्रू' साल 2024 की तीसरी हिट फिल्म साबित हो चुकी है। फिल्म ने घरेलू बॉक्स पर 89.92 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वही, वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 157.08 करोड़ रुपये की कमाई की थी। 






 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed