{"_id":"66b97067ff2300c5150b7d39","slug":"vedaa-actor-john-abraham-revealed-that-director-aditya-chopra-had-shown-pathaan-only-to-shahrukh-khan-2024-08-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"John Abraham: आदित्य चोपड़ा ने केवल इस अभिनेता को दिखाई थी 'पठान', जॉन अब्राहम ने किया खुलासा","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
John Abraham: आदित्य चोपड़ा ने केवल इस अभिनेता को दिखाई थी 'पठान', जॉन अब्राहम ने किया खुलासा
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: विशाल वर्मा
Updated Mon, 12 Aug 2024 07:46 AM IST
सार
जॉन अब्राहम ने एक हालिया साक्षात्कार में बताया कि आदित्य चोपड़ा अपने काम को लेकर काफी सख्त रहते हैं। उन्होंने 'पठान' के रिलीज होने से पहले केवल एक ही अभिनेता को यह फिल्म दिखाई थी।
विज्ञापन
जॉन अब्राहम
- फोटो : इंस्टाग्राम @thejohnabraham
विज्ञापन
विस्तार
जॉन अब्राहम अपनी नई फिल्म वेदा को लेकर सुर्खियों में बने हुए है। फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होगी। इसका निर्देशन निखिल आडवाणी ने किया है। फिल्म में शरवरी और अभिषेक बनर्जी ने भी काम किया है। जॉन के प्रशंसकों को उम्मीद है कि 'पठान' की तरह उनकी यह फिल्म भी अच्छा प्रदर्शन करेगी। हाल ही में, जॉन ने पठान फिल्म में काम करने को लेकर अपने अनुभव को साझा किया है।
Trending Videos
शाहरुख के जरिए पहुंची फिल्म से जुड़ी जानकारियां
आदित्य चोपड़ा केवल शाहरुख खान को ही अपनी फिल्म दिखाते हैं। उनके अलावा वो किसी भी को भी नहीं दिखाते। 'पठान' फिल्म की रिलीज से पहले ऐसा ही कुछ हुआ था। जॉन अब्राहम ने यह बात रणवीर इलाहाबादिया के पॉडकास्ट में बताई। उन्होंने बताया कि आदित्य चोपड़ा बेदह सख्त हैं। वो शाहरुख खान ही थे, जिनके जरिए फिल्म से जुड़ी जानकारियां उन तक पहुंची थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
Vidaamuyarchi: 'विदामुयार्ची' से रेजिना कैसेंड्रा का पहला लुक जारी, अजित-तृषा की फिल्म में निभाएंगी यह किरदार!
शाहरुख बुद्धिमान इंसान हैं: जॉन अब्राहम
अपने और शाहरुख खान के संबंध को लेकर जॉन अब्राहम ने कहा कि पठान पर काम करने के दौरान दोनों के बीच बहुत सम्मान और प्यार था। जॉन ने शाहरुख को बुद्धिमान इंसान भी बताया। साथ ही उनकी तारीफ करते हुए कहा कि वो दूसरों का ख्याल रखने वाले व्यक्ति हैं।
Celebs Fraud: ठगी के मामले में गिरफ्तार निर्देशक महेश पांडे, इन सितारों पर भी लग चुका है धोखाधड़ी का आरोप
आदित्य चोपड़ा के साथ काम करूंगा तो फिल्म अच्छी चलेगी
'पठान' में काम करने से पहले भी जॉन अब्राहम निर्देशक और निर्माता आदित्य चोपड़ा के साथ काम कर चुके हैं। दोनों ने 'धूम' फिल्म में साथ काम किया था, जो 2004 में रिलीज हुई थी। जॉन ने आदित्य के बारे में भरोसे के साथ अपनी राय रखते हुए कहा कि मुझे मालूम है कि मैं जब भी आदित्य चोपड़ा के साथ फिल्म करुंगा वो अच्छी चलेगी।
Shah Rukh Khan: कैसे अस्तित्व में आया शाहरुख का मशहूर सिग्नेचर पोज? किंग खान ने किया खुलासा