Esha Deol: क्या बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन को डेट कर रही थी ईशा देओल? जानें अभिनेत्री ने क्या कहा
Esha Deol: बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा देओल ने अपने करियर के शुरुआती दौर में कई कलाकारों के साथ नाम जोड़े जाने पर प्रतिक्रिया दी है। अभिनेत्री ने अजय देवगन के साथ रिश्ते के बारे में भी खुलासा किया है। जानिए आखिर क्या कहा ईशा देओल ने ..
विस्तार
अभिनेत्री ईशा देओल इस वक्त अपनी आगामी फिल्म 'तुमको मेरी कसम' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इसी दौरान उन्होंने अपने करियर के शुरुआती दौर में कई सह-कलाकारों के साथ नाम जोड़े जाने पर प्रतिक्रिया दी है। इसके अलावा उन्होंने अजय देवगन को डेट करने वाली बात पर भी जवाब दिया है। आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर।
कुछ बातें सच हो सकती हैं
हाल ही में अभिनेत्री ईशा देओल अपनी आगामी फिल्म 'तुमको मेरी कसम' में व्यस्त हैं। अभिनेत्री ने द क्विंट को दिए इंटरव्यू में कहा कि उनके करियर के शुरुआती दौर में उनका नाम कई सह-कलाकारों के साथ जोड़ा गया था। इसपर उन्होंने कहा कि कुछ बातें सच हो सकती हैं, लेकिन कई पूरी तरह से मनगढ़ंत हैं। अभिनेत्री ने आगे बातचीत में कहा कि उनका नाम अजय देवगन के साथ भी जोड़ा गया था। हालांकि, उन्होंने कहा कि उन दोनों के बीच आपसी प्रशंसा और सम्मान के अलावा और कोई रिश्ता नहीं है।
यह खबर भी पढ़ें: Soha Ali Khan-Kunal Kemmu: QR कोड वाली टी-शर्ट पहनकर निकले सोहा और कुणाल खेमू, जानिए क्या है मामला?
अजय देवगन के साथ वह अलग रिश्ता रखती हैं
अभिनेता अजय देवगन के साथ रिश्तों पर बात करते हुए, ईशा देओल ने कहा कि उन दोनों के बीच एक बहुत ही खूबसूरत और अलग रिश्ता है। उनका रिश्ता एक-दूसरे के प्रति प्यार, प्रशंसा और सम्मान से भरा हुआ है। अभिनेत्री ने बताया कि उस समय उन दोनों ने कई फिल्में की थी, इस कारण से भी लोगों ने रिश्तों को लेकर कई कहानियां बनाई थी।
यह खबर भी पढ़ें: Tejasswi Prakash-Karan Kundrra: तेजस्वी प्रकाश इसी साल करण से करेंगी शादी, अभिनेत्री की मां ने की पुष्टि
एक नजर ईशा देओल की ओर
ईशा देओल बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेन्द्र और अभिनेत्री हेमा मालिनी की बेटी हैं। ईशा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2002 से की थी। उनकी पहली फिल्म थी ‘कोई मेरे दिल से पूछे’। पिछले कुछ सालों में अभिनेत्री बड़े परदों पर नहीं नजर आईं थीं। अब वह 14 साल के बाद 'तुमको मेरी कसम' फिल्म से वापसी कर रही हैं, जो 21 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।