सुजैन-जायद की मां का निधन, 81 साल की उम्र में जरीन खान ने ली आखिरी सांस; परिवार ने जताया दुख
Sussanne Khan’s Mother Died: अभिनेता जायद खान और ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी सुजैन खान की मां जरीन खान का हुआ निधन। परिवार ने की लोगों से ये अपील…
विस्तार
अपने जमाने के मशहूर अभिनेता व निर्माता-निर्देशक संजय खान की पत्नी और अभिनेता जायद खान व सुजैन खान की मां जरीन खान का निधन हो गया है। वह 81 साल की थीं और उम्र संबंधी समस्याओं के कारण कुछ समय से अस्वस्थ थीं। जरीन के निधन के बाद खान परिवार ने दुख जताते हुए प्राइवेस बनाए रखने की अपील की है।
श्रद्धांजलि देने पहुंचे सेलेब्स
जरीन खान के निधन के बाद अब सेलेब्स का उनके घर पहुंचना भी जारी है। अभिनेत्री पूनम ढिल्लोन जरीन खान के घर उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंची हैं। इसके अलावा अभिनेता रोहित रॉय भी संजय खान के घर जरीन खान को श्रद्धांजलि देने पहुंचे हैं।
1966 में हुई थी संजय खान से शादी
जरीन खान ने साल 1966 में अभिनेता संजय खान से शादी की थी। इससे पहले जरीन कुछ एक बॉलीवुड की फिल्मों में भी नजर आई हैं। उन्होंने 'तेरे घर के सामने' और 'एक फूल दो माली' जैसी फिल्मों में यादगार किरदार निभाए हैं। संजय और जरीन की लव स्टोरी एक एक बस स्टॉप पर शुरू हुई थी। एक आकस्मिक मुलाकात जो आगे चलकर जीवन भर के रिश्ते में बदल गई।
ऋतिक रोशन से भी था रिश्ता
जरीन खान के परिवार में उनके पति संजय खान और उनके चार बच्चे सुजैन खान, सिमोन अरोड़ा, फराह अली खान और अभिनेता जायेद खान हैं। जरीन खान का अभिनेता ऋतिक रोशन से भी रिश्ता रहा है। सुजैन ऋतिक की पत्नी थीं। हालांकि, अब ऋतिक और सुजैन अलग हो चुके हैं।