सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Zayed Khan Reacts On Hrithik Roshan And Sussanne Khan Divorce Says Everyone Does Not Understand Their Relation

Zayed Khan: ऋतिक और सुजैन के तलाक पर जायेद ने दी प्रतिक्रिया, बोले- कोई उनके रिश्ते को नहीं समझ सकता

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: आराध्य त्रिपाठी Updated Sat, 23 Aug 2025 10:35 AM IST
सार

Zayed Khan On Hrithik-Sussanne: सुजैन खान के भाई और अभिनेता जायेद खान ने अब ऋतिक रोशन और सुजैन खान के रिश्ते व तलाक पर बात की। जानिए उन्होंने ऋतिक को लेकर क्या कुछ बताया।

विज्ञापन
Zayed Khan Reacts On Hrithik Roshan And Sussanne Khan Divorce Says Everyone Does Not Understand Their Relation
जायेद खान, ऋतिक रोशन और सुजैन खान - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

किसी समय बॉलीवुड के परफेक्ट कपल माने जाने वाले ऋतिक रोशन और सुजैन खान के तलाक को अब एक दशक से भी ज्यादा का वक्त बीत चुका है। हालांकि, दोनों अपने बेटों की मिलकर परवरिश कर रहे हैं और अक्सर कई मौकों पर साथ भी देखे गए। दोनों अब अपनी-अपनी जिंदगी में खुश हैं। इस बीच अब सुजैन के भाई जायेद खान ने दोनों के रिश्ते पर बात की है। जायेद का कहना है कि उन्हें उम्मीद भी नहीं है कि कोई उन दोनों के रिश्ते को समझ पाएगा।

Trending Videos

मैं ऋतिक को सुजैन से भी पहले से जानता हूं
विक्की लालवानी के साथ बातचीत में जायेद ने ऋतिक और सुजैन के रिश्ते पर बात की। साथ ही उन्होंने ऋतिक के साथ अपनी बॉन्डिंग के भी बारे में बताया। जायेद ने कहा कि मैं ऋतिक को 12 साल की उम्र से जानता हूं। मैं उन्हें सुजैन से भी पहले से जानता हूं। मेरा परिवार हमेशा प्यार के लिए खड़ा रहा है, हमेशा इस बात के लिए खड़ा रहा है कि मेरी बेटी ने जो चुना है वह सही होना चाहिए। पूरी दुनिया जानती है कि क्या हुआ था और हम अभी कहां हैं, इसलिए हम ये सब छोड़ देंगे। मुझे उम्मीद नहीं है कि हर कोई समझेगा। वह अपने फैसले की मालिक है। मुझे और भी खुशी है कि उसे फिर से प्यार मिल गया है। हम खुश हैं और यही मायने रखता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

जायेद ने बताया ऋतिक पर शाहरुख को तरजीह देने का किस्सा
ऋतिक के साथ अपनी बॉन्डिंग को बताते हुए जायेद ने एक पुराना वाकया याद किया। जब वो करण जौहर के शो कॉफी विद करण में गए थे। जायेद ने कहा कि मुझे याद है एक बार मैं 'कॉफी विद करण' में था और उन्होंने मुझसे पूछा था कि ऋतिक या शाहरुख। जब आप छोटे होते हैं, तो आपको पता नहीं चलता और मैंने उस समय शाहरुख कहा क्योंकि मैं उनके साथ काम कर रहा था।

वो पल ऐसे थे जब मैं चाहता था कि मैं चुप रहता। क्योंकि क्या लोगों को बुरा लगता है? बिल्कुल। मुझे याद है जब मैं घर वापस गया, तो मेरी बहन ने मेरी तरफ काफी गुस्से में देखा। उस समय उनकी शादी हो चुकी थी। ऋतिक एक परिपक्व इंसान हैं। उन्होंने मुझे कभी टोका नहीं क्योंकि वो बिल्कुल भी छोटे इंसान नहीं हैं।

Zayed Khan Reacts On Hrithik Roshan And Sussanne Khan Divorce Says Everyone Does Not Understand Their Relation
ऋतिक रोशन और जायेद खान - फोटो : सोशल मीडिया
2000 में हुई थी शादी और 13 साल बाद हो गए अलग
ऋतिक रोशन ने दिसंबर 2000 में सुजैन खान से शादी की थी। दोनों ने शादी करने से पहले एक-दूसरे को डेट किया था। शादी के बाद कपल के दो बेटे भी हैं रिहान और ऋदान, जो 2006 और 2008 में पैदा हुए। 13 साल के लंबे रिश्ते के बाद ये कपल दिसंबर 2013 में अलग हो गया और नवंबर 2014 में उनका तलाक फाइनल हो गया। इसके बाद अब ऋतिक सबा आजाद को डेट कर रहे हैं, जबकि सुजैन अर्सलान गोनी को डेट कर रही हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed