Fact Check: नए झूठ फैलाने की कोशिश में पाकिस्तान, भारतीय जवानों की बलिदान को लेकर किया जा रहा फर्जी दावा
Fact Check: सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दावा किया जा रहा है कि भारत-पाकिस्तान के बीच चले संघर्ष मे भारत के 250 सैनिक शहीद हुए थे। अब भारत सरकार 100 शहीदों को सम्मानित करने की योजना बना रही है। हमारी पड़ताल में वायरल दावा झूठा साबित हुआ है।

विस्तार
इन दिनों पाकिस्तानी सोशल मीडिया अकाउंट ऑपेरशन सिंदूर को लेकर नया झूठ फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है। पोस्ट में लिखा है मई में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए संघर्ष में भारत के करीब 250 सैनिकों ने अपनी जान गंवाई हैं। पोस्ट को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए 100 सैनिकों को भारत सम्मानित करने की योजना बना रहा है।
अमर उजाला ने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को गलत पाया है। हमने पाया कि ऑपेशन सिंदूर के दौरान भारत के पांच सैनिकों ने अपना बलिदान दिया है। पाकिस्तान की ओर से किए जाने वाले दावे से लोगों में भ्रम फैलाने की कोशिश की जा रही है।
क्या है दावा
सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान 250 भारतीय सैनिकों को मार गिराया था, जिसमें से भारत सरकार 100 सैनिकों को सम्मानित करने की योजना बना रही है।
इसी तरह के कई अन्य दावों के लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। इनके आर्काइव लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं।
पड़ताल
इस दावे की पड़ताल करने के लिए हमने पोस्ट में इस्तेमाल कीवर्ड से सर्च किया। इस दौरान हमें आकाशवाणी की एक रिपोर्ट मिली। यह रिपोर्ट 12 मई 2025 को प्रकाशित की गई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि भारतीय सेना के सैन्य संचालन महानिदेशक, डीजीएमओ, लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा की हमने देर रात 7 मई को पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में स्थित नौ आतंकी ठिकानों पर हमला किया। इस दौरान पाकिस्तान के 100 से अधिक आतंकी मारे गए हैं। इसके साथ ही डीजीएमओ ने ऑपरेशन सिंदूर में अपनी जान गंवाने वाले सशस्त्र बलों के पांच शहीदों और नागरिकों को भी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इसके बाद हमें टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट मिली। यह रिपोर्ट 11 मई 2025 को प्रकाशित की गई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि रविवार शाम को सैन्य अभियान महानिदेशक (डीजीएमओ) ने एक प्रेस वार्ता आयोजित की। इस दौरान लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पांच सैनिकों को अपनी जान गंवानी पड़ी। जनरल ने कहा, "ऑपरेशन सिंदूर में हमने 5 सैनिक खो दिए"।
आगे की पड़ताल के लिए हमने अमर उजाला न्यूज डेस्क से संपर्क किया। इस दौरान हमें एक रिपोर्ट मिली। यह रिपोर्ट 11 मई 2025 को प्रकाशित की गई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच 10 मई को युद्धविराम लागू हुआ था। डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने बताया कि पाकिस्तानी फायरिंग में दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से भारतीय सेना के पांच जवान शहीद हुए हैं।
यहां से साफ होता है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत के पांच सैनिकों को अपनी जान गंवाई थी। हमेंं अपनी पड़ताल में पाकिस्तान के ओर से की जाने वाले दावे का कोई आधिकारिक सबूत नहीं मिला।
पड़ताल का नतीजा
हमने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को झूठा पाया है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत के पांच सैनिकों ने अपना बलिदान दिया था। वायरल दावे से लोगों के बीच भ्रम फैलाने की कोशिश की जा रही है।