सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Fact Check ›   Video of Modi being welcomed in South Africa is being shared in Ghana

Fact Check: दक्षिण अफ्रीका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के वीडियो को घाना का बताकर किया जा रहा शेयर

फैक्ट चेक डेस्क , अमर उजाला Published by: अस्मिता त्रिपाठी Updated Mon, 07 Jul 2025 08:20 PM IST
विज्ञापन
सार

Fact Check: सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो घाना में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के दौरान का है। हमारी पड़ताल में वायरल दावा गलत साबित हुआ है।

Video of Modi being welcomed in South Africa is being shared in Ghana
फैक्ट चेक - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही में घाना, त्रिनिदादा और टोबैगो, अर्जेन्टीना, ब्राजील जैसे देशों की यात्रा पर हैं। 30 वर्षों बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री घाना के दौरा पर गया। घाना में प्रधानमंत्री मोदी को घाना में सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है। वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही कुछ लोग उनके सामने नृत्य कर रहे हैं। वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो घाना में पीएम मोदी के स्वागत के दौरान का है।

विज्ञापन
Trending Videos


अमर उजाला ने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को गलत पाया है। हमने पाया है कि यह वीडियो करीब दो साल पुराना है। दरअसल मोदी ब्रिक्स सम्मेलन में शामिल होने के लिए दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर में गए थे। उस बीच पीएम मोदी का स्वागत वहां के पारंपरिक नृत्य से किया गया था। 

विज्ञापन
विज्ञापन

क्या है दावा

सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो घाना में प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत का वीडियो है।  
दीपक खत्री (@Deepakkhatri812) नाम के एक्स यूजर ने लिखा “घाना में जरूर आना. अपने भक्तों को मामा के घर जरूर लाना महामानव का घाना में झींगा लाला से स्वागत .. “।  पोस्ट का लिंक आप यहां और आर्काइव लिंक यहां देख सकते हैं।

इसी तरह के कई अन्य दावों के लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। इनके आर्काइव लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं।

पड़ताल

इस दावे की पड़ताल करने के लिए हमने सबसे पहले वीडियो के कीफ्रेम को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। इस दौरान हमें  हेबर लुत्फेन की एक रिपोर्ट मिली। यह रिपोर्ट 22 अगस्त 2023 को प्रकाशित की गई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिक्स 2023 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका की राजधानी जोहान्सबर्ग पहुंचे। बता दें कि मोदी 22-24 अगस्त तक दक्षिण अफ्रीका की यात्रा पर हैं। 

आगे की पड़ताल में द इकोनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट मिली। यह रिपोर्ट 22 अगस्त 2023 को प्रकाशित की गई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि प्रधानमंत्री मोदी ब्रिक्स बैठक में भाग लेने के लिए मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दक्षिण अफ्रीका में पारंपरिक नृत्य के साथ स्वागत किया गया। भव्य स्वागत के बाद पीएम मोदी भारतीय प्रवासियों से मिले, वह वहां उनका स्वागत करने के लिए एकत्र हुए थे। इसके साथ ही भारतीय प्रवासियों ने 'भारत माता की जय' और 'वंदे मातरम' के नारे लगाए। प्रधानमंत्री का औपचारिक स्वागत दक्षिण अफ्रीका के उप राष्ट्रपति पॉल शिपोकोसा माशातिले ने हवाई अड्डे पर किया। 

इसके बाद हमने प्रधानमंत्री मोदी के घाना में स्वागत के बारे में सर्च किया। इस दौरान हमें प्रधानमंत्री मोदी के अधिकारिक यूट्यूब चैनल नरेंद्र मोदी पर एक वीडियो मिला। यह वीडियो 3 जुलाई 2025  को प्रकाशित किया गया  है। वीडियो को शेयर बताया गया है कि घाना के अंकारा में दिल को छू लेने वाले संगीत के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत हुआ। बच्चों ने झंडे लहराए, 'हरे कृष्ण' के नारे लगाए और बैकग्राउंड में जय हो का प्रदर्शन किया। इस शानदार स्वागत ने एक ऐतिहासिक यात्रा की शुरुआत की, जो 30 वर्षों में किसी भारतीय पीएम की घाना की पहली यात्रा थी।

 

पड़ताल का नतीजा 

हमने अपनी पड़ताल में वायरल वीडियो को भ्रामक पाया है। हमने पाया कि यह वीडियो दो साल पुराना दक्षिण अफ्रीका के दौरे का है।

 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed