सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Fact Check ›   United Kingdom MP Zara Sultan's 2021 photo was altered with the help of AI

Fact Check: ब्रिटेन की सांसद की 2021 की फोटो को एआई से वीडियो में बदलकर किया जा रहा भ्रामक दावा

फैक्ट चेक डेस्क, अमर उजाला Published by: संध्या Updated Sat, 05 Jul 2025 02:58 PM IST
विज्ञापन
सार

Fact Check: सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है, जिसमें एक महिला भाषण देती है और बीच में एक पुरुष महिला पर बाल्टी से पानी डाल देता है। वीडियो को शेयर करके दावा किया जा रहा है कि इंग्लैंड के कोवेंट्री में फिलिस्तीन का समर्थन करने वाली महिला पर पानी डाला गया। हमारी पड़ताल में यह वीडियो एआई से बना निकला है। 

United Kingdom MP Zara Sultan's 2021 photo was altered with the help of AI
फैक्ट चेक - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

गाजा को लेकर इस्राइल और हमास के बीच  जंग जारी है। 7 अक्तूबर 2023 से शुरू हुए इस युद्ध में संघर्ष अब भी चल रहा है। इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया एक्स पर शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो में दिख रहा है कि एक महिला हाथ में माइक लिए खड़ी है और उसके पीछे फिलिस्तीन का झंडा लिए लोग खड़े हैं। महिला भाषण दे रही होती है, वैसे ही वहां एक व्यक्ति पहुंचता है और महिला पर बाल्टी से पानी डाल देता है। वीडियो को शेयर करके दावा किया जा रहा है कि यह घटना हाल ही में इंग्लैंड के कोवेंट्री में हुई है। जहां फिलिस्तीन का समर्थन करने वाली महिला पर पानी डाल दिया गया। 

विज्ञापन
Trending Videos


अमर उजाला ने अपनी पड़ताल में इस दावे को गलत पाया है। हमारी पड़ताल में यह पाया गया कि वीडियो एआई के माध्यम से बनाया गया है। साथ ही यह वीडियो जिस तस्वीर से बनाया गया है वह चार वर्ष पुरानी है। 2021 से यह फोटो कोवेंट्री साउथ से सांसद  जारा सुल्ताना द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई थी। 

विज्ञापन
विज्ञापन

क्या है दावा 

इस वीडियो को शेयर करके दावा किया जा रहा है कि इंग्लैंड के कोवेंट्री में  फिलिस्तीन का समर्थन करने वाली महिला पर पानी डाल दिया गया। 

रियल जीयू (@THEREALJEW613) नाम के एक एक्स यूजर ने इस वीडियो को शेयर करके लिखा “मुक्त मुक्त फिलिस्तीन” पोस्ट का लिंक और आर्काइव लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। 

 

  इस तरह के कई और दावों का लिंक आप यहां और यहां भी देख सकते हैं। इसके आर्काइव लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। 

पड़ताल 
इस दावे की पड़ताल करने के लिए हमने सबसे पहले वीडियो के कीफ्रेम्स को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। यहां हमें जारा सुल्ताना के एक्स अकाउंट पर वायरल वीडियो में दिख रही महिला की वही तस्वीर मिली।  जारा सुल्ताना ब्रिटेन की सांसद हैं। वह 2019 से कोवेंट्री साउथ के लिए सांसद के रूप में कार्य कर रही हैं। उन्होंने 2021 में एक्स पर तस्वीर को पोस्ट करके लिखा था “फिलिस्तीनी लोगों के साथ एकजुटता में प्रदर्शनों का एक अविश्वसनीय सप्ताहांत, जिसमें ब्रिटेन भर में सैकड़ों हज़ारों लोग सड़कों पर उतरे। मुझे कोवेंट्री में फिलिस्तीनियों के अविभाज्य अधिकारों की प्राप्ति की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन में बोलने पर गर्व था। #FreePalestine” 

  आगे हमें हवज़ा समाचार एजेंसी पर 2021 में इस फोटो के साथ पोस्ट एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में बताया गया था कि “जारा सुल्ताना, एक युवा ब्रिटिश राजनीतिज्ञ (पाकिस्तानी मूल की) ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से उस हथियार के बारे में पूछकर उन्हें चुनौती दी, जिससे इस्राइल ने गाजा में बच्चों की हत्या की थी।

 

जारा के पोस्ट में हमें कहीं भी भाषण के दौरान उन पर पानी फेंकने का जिक्र नहीं मिला। इसके बाद हमें वीडियो के एआई से बने होने का संदेह हुआ। क्योंकि वीडियो में कुछ असामन्य सी विसंगतियां थी। जिसमें जब व्यक्ति जारा पर पानी फेंकने के लिए आगे बढ़ता है तो जारा न कोई प्रतिक्रिया देती हैं, न ही उसे रोकने की कोशिश करती हैं। पानी जब जमीन पर गिरता है तो पीछे झंडे पर पानी लगने के बाद भी वह गीला नहीं होता है। इसके बाद हमने वीडियो को एआई डिटेक्शन टूल कैंटीलुक्स पर जांचने की कोशिश की। यहां हमें इसके एआई से बने होने की संभावना काफी अधिक होने के बारे में पता चला। टूल ने वीडियो को कई स्तर पर जांच और इसके एआई से बने होने की संभावना काफी अधिक बताई। 

  
 

पड़ताल का नतीजा  

हमारी पड़ताल में यह साफ है कि जारा सुल्ताना की 2021 की फोटो के साथ छेड़छाड़ करके उसे वीडियो में बदला गया है। वीडियो में जारा पर पानी डालने की घटना को एआई से बनाकर जोड़ गया है। 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed