सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Fact Check ›   Pappu Yadav old video of singing bhajans goes viral by linking PM Modi

Fact Check: पप्पू यादव के भजन गाने के पुराने वीडियो को पीएम मोदी की मुलाकात से जोड़कर किया जा रहा भ्रामक दावा

फैक्ट चेक डेस्क, अमर उजाला Published by: संध्या Updated Thu, 18 Sep 2025 08:45 PM IST
विज्ञापन
सार

Fact Check: सोशल मीडिया पर पप्पू यादव का एक वीडियो शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो में वह भजन गा रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि 15सितंबर को पीएम मोदी से मिलने के बाद पप्पू यादव भगवा रंग में रंग गए हैं। हमारी पड़ताल में यह वीडियो अप्रैल में राम नवमी के दौरान का निकला है।

Pappu Yadav old video of singing bhajans goes viral by linking PM Modi
फैक्ट चेक - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर, 2025 को बिहार के पूर्णिया पहुंचे। यहां उन्होंने पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन किया। साथ ही उन्होंने हजारों करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात बिहार को दी। इस दौरान एनडीए के नेताओं के साथ मंच पर स्थानीय सांसद पप्पू यादव भी दिखे। पप्पू यादव ने मंच पर पहुंचकर पीएम मोदी से कुछ बातें भी की। अब सोशल मीडिया पर पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव का एक वीडियो शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो में पप्पू यादव भगवा रंग की पगड़ी और भगवा रंग का गमछा गले में लपेटे हुए हैं। इस वीडियो में पप्पू यादव भजन गाते हुए देखे जा सकते हैं। वीडियो को शेयर करके दावा किया जा रहा है कि पीएम मोदी से मिलने के बाद पप्पू यादव भगवा रंग में रंग गए हैं और जय श्री राम के नारे लगा रहे हैं। 

अमर उजाला ने अपनी पड़ताल में इस दावे को गलत पाया है। हमारी पड़ताल में सामने आया कि पप्पू यादव का वायरल हो रहा वीडियो पीएम मोदी से मिलने से पहले का है। जांच में सामने आया कि पप्पू यादव का यह वीडियो अप्रैल में राम नवमी के दौरान का है। इस वीडियो को हालिया बताकर भ्रामक दावा किया जा रहा है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

 

क्या है दावा 
पप्पू यादव के भजन गाते हुए वीडियो को शेयर करके दावा किया जा रहा है कि पीएम मोदी से मिलने के बाद वह भगवा रंग में रंग चुके हैं। 

नदीम शेख (@NadeemSanatani) नाम के एक एक्स यूजर ने इस वीडियो को शेयर करके लिखा “मात्र कुछ सेकेंड मंच पर मोदी जी ने पप्पू यादव के कान में ऐसा क्या कह दिया कि जो व्यक्ति हफ्ते भर पहले राहुल गांधी ने मंच से सलाम वालेकुम , जय भीम, का नारा लगाया था लेकिन नमस्ते ,जय श्री राम बोलने से हमेशा बचता रहा, आज भगवा मय हो कर प्रभु राम के भजन गा रहा है।” पोस्ट का लिंक और आर्काइव लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। 



 

 

इस तरह के कई और दावों का लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। इसके आर्काइव लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं।

पड़ताल 

इस दावे की पड़ताल करने के लिए हमने वीडियो के कीफ्रेम्स को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। यहां हमें यह वीडियो पप्पू यादव के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर 7 अप्रैल को प्रकाशित मिला। इस वीडियो को पोस्ट करके पप्पू यादव ने लिखा था “तमन्ना बस यही है कि पूर्णिया विकसित लोकसभा क्षेत्र बने। तमन्ना ये भी है कि हर किसी के चेहरे पर मुस्कुराहट हो।”

 

 

यहां हमें एक और अन्य वीडियो मिला जिसे 7 अप्रैल को ही इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया था। इस वीडियो को पोस्ट करके लिखा गया था “ऐसा चरित्र हम लोगों का हो जाये कि पूरी दुनिया में राम राज आ जाए। #ramnavmi #shreeram” यहां दिए गए हैशटैग से पता चल रहा है कि शायद यह वीडियो रामनवमी के समय का हो सकता है। सर्च करने पर हमें पता चला कि 6 अप्रैल को पूरे भारत में रामनवमी का पर्व मनाया गया था। 

जांच में हमें पता चला कि वीडियो 7 अप्रैल से ही इंटरनेट पर मौजूद है। लेकिन पप्पू यादव की पीएम मोदी से मुलाकात 15 सितंबर को हुई है। पीएम मोदी से मिलने के बाद पप्पू यादव का भगवा रंग में रंग जाने के यह दावा यहां गलत साबित होता है। 
 

पड़ताल का नतीजा

हमारी पड़ताल में यह साफ है कि पप्पू यादव के पूराने वीडियो को हालिया बताकर शेयर किया जा रहा है।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed