सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Fact Check ›   Video of Islamic flag being replaced with saffron flag in Karnataka being shared as from Nepal

Fact Check: कर्नाटक में हरा झंडा हटाकर भगवा झंडा लगाने के वीडियो को नेपाल का बताकर किया जा रहा शेयर

फैक्ट चेक डेस्क , अमर उजाला Published by: अस्मिता त्रिपाठी Updated Thu, 18 Sep 2025 09:01 PM IST
विज्ञापन
सार

Fact Check: सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि नेपाल में कुछ लोगों ने इस्लामी झंडा हटाकर भगवा ध्वज लगा दिया है। हमने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को गलत पाया है। 

Video of Islamic flag being replaced with saffron flag in Karnataka being shared as from Nepal
फैक्ट चेक - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सोशल मीडिया पर इन दिनोंं एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ लोगों के हाथों में भगवा झंडा नजर आ रहा है। इसके बाद एक शख्स खम्भे पर चढ़कर इस्लामी झंडा हटाकर भगवा ध्वज लगाते हुए भी दिख रहा है। वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो नेपाल का है।

अमर उजाला ने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को गलत पाया है। हमने पाया कि वायरल वीडियो नेपाल का नहीं बल्कि कर्नाटक का है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

क्या है दावा 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि नेपाल में कुछ लोगों ने इस्लामी झंडे को हटाकर भगवा झंडा लगा दिया है।

सुनील (@suniljha899) नाम के एक्स यूजर ने लिखा “अराजकता भी कभी कभी अच्छे परिवर्तन का वाहक बन जाती है। नेपाल के हिंदुओं ने..हरे झंडे को उतार कर भगवा ध्वज लहराना शुरु कर दिया। नेपाल हिन्दुराष्ट्र है। जय श्री राम।“ पोस्ट का लिंक आप यहां और आर्काइव लिंक यहां देख सकते हैं।

इसी तरह के कई अन्य दावों के लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। इनके आर्काइव लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं।

पड़ताल

इस दावे की पड़ताल करने के लिए हमने सबसे पहले वीडियो के कीफ्रेम को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। इस दौरान हमें FOEJ Media नाम के एक्स यूजर के अकाउंट पर वायरल वीडियो से मिलता जुलता वीडियो मिला। यह वीडियो 10 सितंबर 2025 को साझा किया गया है। इसके साथ ही बताया गया है “ 8 सितंबर को हिंदुत्व कार्यकर्ताओं ने नरसिंह स्वामी मंदिर से मंड्या के मद्दुर में एक मस्जिद के पास स्थित सरकारी गेस्ट हाउस तक मार्च निकाला। विरोध प्रदर्शन के दौरान, उन्होंने कथित तौर पर एक इस्लामी झंडा हटाकर उसकी जगह भगवा झंडा लगा दिया, जिससे इलाके में तनाव फैल गया। स्थानीय अधिकारी इस मामले पर कड़ी नजर रख रहे हुए हैं। पुलिस की प्रतिक्रिया या जांच के बारे में आगे की जानकारी का इंतजार है।”

इसके बाद हमें मुस्लिम मिरर के इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट मिली। यह पोस्ट 9 सितंबर 2025 को साझा की गई है। पोस्ट में लिखा है “8 सितंबर को मांड्या के मद्दुर में सैकड़ों हिंदुत्व कार्यकर्ताओं ने नरसिंह स्वामी मंदिर से मस्जिद तक मार्च निकाला, इसके साथ ही उन्होंने इस्लामी झंडा हटा कर उसकी जगह भगवा झंडा फहरा दिया।”

आगे की पड़ताल में हमें द हिंदू की रिपोर्ट मिली। यह रिपोर्ट 8 सितंबर 2025 को प्रकाशित की गई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि माड्या जिले के मद्दुर कस्बे में सोमवार को समय तनाव फैल गया, जब संघ परिवार के संगठनों के आह्वान पर भारी भीड़ विरोध मार्च में शामिल हुई। यह घटना गणेश विसर्जन के दौरान कस्बे में हुए उपद्रव के एक दिन बाद हुई है, जब पथराव हुआ था और जवाबी कार्रवाई की गई थी। पुलिस नें 21 लोगों को हिरासत में लिया है। 

 

पड़ताल का नतीजा 

हमने अपनी पड़ताल में वायरल वीडियो को भारत का पाया है। इस वीडियो का नेपाल से कोई संबंध नहीं है। 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed