आजकल बहुत से लोगों को बालों से जुड़ी समस्याएं रहती हैं। अक्सर हमारी कुछ आदतों की वजह से भी बालों से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं। आज हम आपको बताएंगे कि आपकी किस एक गलती के कारण आपको बालों से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं।
{"_id":"5f082da607d7c96f023ac492","slug":"hair-care-tips-causes-of-hair-fall-sleeping-with-wet-hair-can-cause-serious-issues","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"इस गलती के कारण हो सकता है आपके बालों को नुकसान, महिलाएं रखें विशेष ध्यान","category":{"title":"Beauty tips","title_hn":"ब्यूटी टिप्स","slug":"beauty-tips"}}
इस गलती के कारण हो सकता है आपके बालों को नुकसान, महिलाएं रखें विशेष ध्यान
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: योगेश जोशी
Updated Fri, 10 Jul 2020 02:49 PM IST
विज्ञापन
हमारी कुछ आदतों की वजह से भी बालों से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं- सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : social media
महिलाओं को बाल धोने के तुरंत बाद नहीं सोना चाहिए- सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : social media
महिलाओं को बाल धोने के तुरंत बाद सोने से बचना चाहिए
- महिलाओं के बाल काफी लंबे होते हैं जिन्हें सूखने में समय लगता है, जिस वजह से महिलाओं को बाल धोने के तुरंत बाद सोना नहीं चाहिए। गर्मियों के मौसम में कई लोगों को रात को नहाने की आदत होती है और रात के समय में बाल सही से सूख नहीं पाते हैं। महिलाओं के बाल काफी लंबे होते हैं, जिन्हें सूखने में समय लगता है। अगर आप भी रात में नहाते समय बाल धोते हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि जब तक बाल सूख न जाएं आपने सोना नहीं है। आइए अब जानते हैं गीले बालों में सोने से क्या समस्याएं हो सकती हैं...
विज्ञापन
विज्ञापन
आपको स्कैल्प में खुजली का सामना करना पड़ सकता है- सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : Pixabay
खुजली की समस्या
- अगर आप गीले बालों के साथ सो जाते हैं तो आपको स्कैल्प में खुजली का सामना करना पड़ सकता है। आपके बाल गीले होने की वजह से आपकी तकिया भी गीली हो जाती है। सोते समय शरीर में गरमाहट आ जाती है, जिस वजह से बालों को गरम और ठंडा वातावरण मिल जाता है। ऐसे वातावरण के कारण बैक्टीरिया उत्पन्न हो सकते हैं। जिस वजह से आपको खुजली की समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
डैंड्रप से बहुत लोग परेशान रहते हैं- सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : pixa
डैंड्रप
- आमतौर पर डैंड्रप से बहुत लोग परेशान रहते हैं। अगर आप भी गीले बालों में सो जाते हैं तो आपको डैंड्रप की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। अगर आप डैंड्रप की समस्या से बचना चाहते हैं तो सोने से पहले अपने बालों को अच्छे से सूखा लें।
विज्ञापन
गीले बालों के साथ सोने की आपकी आदत से बालों को काफी नुकसान होता है- सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : Pixabay
डलनेस
- गीले बालों के साथ सोने की आपकी आदत से बालों को काफी नुकसान होता है। आपकी इस आदत के कारण बालों में डलनेस आ जाएगी।