{"_id":"677b91e27cf46d4ebf0103fb","slug":"how-to-carry-shawl-with-saree-in-winter-know-shawl-draping-styles-2025-01-06","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Shawl With Saree: सर्दियों में साड़ी के साथ स्टाइलिश तरीके से शाॅल कैरी करने के टिप्स","category":{"title":"Fashion","title_hn":"फैशन","slug":"fashion"}}
Shawl With Saree: सर्दियों में साड़ी के साथ स्टाइलिश तरीके से शाॅल कैरी करने के टिप्स
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला
Published by: शिवानी अवस्थी
Updated Mon, 06 Jan 2025 02:48 PM IST
सार
सर्दियों में किसी समारोह में शामिल हो रही हैं तो साड़ी के साथ शाॅल को स्टाइलिश तरीके से कैरी करना जरूरी है। यहां कुछ टिप्स दिए गए हैं जो आपको साड़ी के साथ शॉल को खूबसूरत अंदाज में पहनने में मदद करेंगे।
विज्ञापन
Saree With Shawl
- फोटो : instagram
विज्ञापन
विस्तार
Shawl With Saree in Winter: साड़ी से बेहद आकर्षक लुक मिल सकता है। अधिकतर मौकों पर साड़ी प्रभावी लग सकती है। ऐसे में ज्यादातर महिलाओं की पहली पसंद साड़ी हो सकती हैं। सर्दियों में भी साड़ी में गजब का आकर्षण दिखा सकते हैं लेकिन ठंड से बचने के लिए महिलाएं साड़ी के साथ शॉल कैरी करती हैं। हालांकि शॉल ओढ़ने का सामान्य तरीका आप के साड़ी लुक को साधारण बना सकता है। सर्दियों में किसी समारोह में शामिल हो रही हैं तो साड़ी के साथ शाॅल को स्टाइलिश तरीके से कैरी करना जरूरी है। यहां कुछ टिप्स दिए गए हैं जो आपको साड़ी के साथ शॉल को खूबसूरत अंदाज में पहनने में मदद करेंगे।
ओपन फ्रंट ड्रेप
अगर आप सिल्क की साड़ी पहन रही हैं तो शॉल को कंधे पर ओपन करके डालें और सामने से खुला छोड़ दें। ध्यान रखें कि इस तरह की साड़ी के साथ ऐसी शॉल को स्टाइल करें जिसका रंग साड़ी के बॉर्डर से मैच करता हो।
विज्ञापन
विज्ञापन
शॉल को बेल्ट के साथ लपेटें
किसी पार्टी या फॉर्मल इवेंट के मौके पर शॉल को बेल्ट के साथ पहनें। इसके लिए शॉल को एक कंधे पर डालें और कमर पर बेल्ट लगाएं। थोड़ी वर्क वाली य स्टेटमेंट पीस वाली बेल्ट का चयन करें। ये आपके साड़ी लुक को एथनिक और मॉडर्न टच दे सकती है।
शॉल को साड़ी के पल्लू की तरह पहनें
शॉल को पल्लू की तरह कंधे पर रखें और सामने से हाथ में पकड़ें। स्टाइलिश लुक पाने के लिए कॉन्ट्रास्ट रंग की शॉल को चुनें जो लुक को और निखारेगी। इस स्टाइल के लिए आप हल्की या सिंपल साड़ी के साथ भारी शॉल को कैरी कर सकती हैं।