{"_id":"694d9ddd14cd8d21a00b0f98","slug":"a-bald-culvert-can-become-the-cause-of-an-accident-ambala-news-c-36-1-amb1001-155272-2025-12-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambala News: गंजी पुलिया बन सकती है हादसे का कारण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambala News: गंजी पुलिया बन सकती है हादसे का कारण
संवाद न्यूज एजेंसी, अंबाला
Updated Fri, 26 Dec 2025 01:56 AM IST
विज्ञापन
अंबाला छावनी में एकता विहार से गोबिंद नगर की तरफ जाने वाली गंजी पुलिया के हालात। स्वयं
विज्ञापन
Trending Videos
छावनी के एकता विहार से गोबिंद नगर गुरुद्वारा साहिब की तरफ जाने वाली सड़क पर बनी गंजी पुलिया कई वर्षों से जर्जर हालत में है। इसके नीचे पुराने पाइप के कारण पीछे से आने वाला कूड़ा फंस जाता है। यहां कई बार विभागीय अधिकारी हालात को देखने के लिए आते हैं और आश्वासन दे कर चले जाते हैं, न तो यहां साफ-सफाई होती है और न ही मुख्य समस्या को दूर करने के लिए कोई प्रयास किया जा रहा है, वहीं पुलिया कभी भी किसी बड़े हादसे का कारण बन सकती है। बावजूद इसके न तो नगर परिषद इस पुलिया को दुरुस्त करवाने में कोई रुचि दिखा रहा है और न ही स्थानीय पार्षद व अंबाला प्रशासन।
- सीमा भल्ला, गोबिंद नगर।

अंबाला छावनी में एकता विहार से गोबिंद नगर की तरफ जाने वाली गंजी पुलिया के हालात। स्वयं
विज्ञापन
विज्ञापन