{"_id":"6941c2a0d4a38db6f20f2e23","slug":"chilliness-increasing-dense-fog-alert-till-19th-ambala-news-c-36-1-amb1003-154772-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambala News: बढ़ रही ठिठुरन, 19 तक घना कोहरा छाने का अलर्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambala News: बढ़ रही ठिठुरन, 19 तक घना कोहरा छाने का अलर्ट
विज्ञापन
विज्ञापन
अंबाला सिटी। सुबह से शाम तक ठंडी हवा चलने से ठंड रही। जिससे धूप का भी असर कम रहा। शाम को बादल छाने से ठंड ज्यादा बढ़ गई। हवा चलने से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। हवा चलने से दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई। मंगलवार को अधिकतम तापमान 24.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग के अनुसार 19 दिसंबर तक घना कोहरा छाने रहने की चेतावनी जारी की है। वहीं, ग्रामीण क्षेत्र में सुबह कुछ जगहों पर हल्का कोहरा भी छाया रहा, जिससे दिनभर मौसम धुंधला रहा।
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि 17 दिसंबर को उत्तर व उत्तर पश्चिमी शीत हवा हल्की से मध्यम गति से चलने से रात्रि तापमान में गिरावट हो सकती है, इसके साथ ही दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने के आसार हैं। इस बीच घना कोहरा भी हो सकता है। 18 दिसंबर से एक और पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से 18 से 20 दिसंबर के दौरान बीच-बीच में आंशिक बादलवाई रहने के आसार हैं। जिससे दिन के तापमान में हल्की गिरावट व रात्रि तापमान में हल्की बढ़ोतरी संभावित है। इस दौरान वातावरण में नमी बढ़ने से कहीं-कहीं अलसुबह हल्की से मध्यम धुंध भी रहने की संभावना है।
17 ट्रेनों का संचालन प्रभावित
कोहरे के कारण मंगलवार को अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर आने वाली ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहा। इस दौरान अमृतसर से कानपुर सेंट्रल के बीच संचालित ट्रेन नंबर 22446 और 12203 सहरसा-अमृतसर गरीबरथ एक्सप्रेस साढ़े चार घंटे की देरी से गंतव्य स्टेशन पर पहुंची, वहीं अमृतसर से जयनगर के बीच संचालित ट्रेन नंबर 14674 शहीद एक्सप्रेस दो घंटे की देरी से पहुंची। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 64524 लुधियाना-अंबाला मैमू 30 मिनट, 14735 श्रीगंगानगर-अंबाला कैंट एक घंटा, 12030 अमृतसर-नई दिल्ली स्वर्ण शताब्दी 20 मिनट, 18238 अमृतसर-बिलासपुर छतीसगढ़ एक्सप्रेस 40 मिनट, 15211 दरभंगा-अमृतसर जननायक एक्सप्रेस एक घंटा, 14661 बाड़मेर-जम्मूतवी शालीमार मलानी एक्सप्रेस एक घंटा, 13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस 1.30 घंटे, 20493 मदुरई-चंडीगढ़ एक्सप्रेस 1.20 घंटे, 12413 अजमेर-जम्मूतवी पूजा एक्सप्रेस दो घंटे, 15012 चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस 1.30 घंटे, 12920 कटरा-डॉ. आंबेडकर नगर मालवा एक्सप्रेस दो घंटे, 12472 कटरा-बांद्रा स्वराज एक्सप्रेस 30 मिनट, 12013 नई दिल्ली-अमृतसर शताब्दी 20 मिनट, 14507 दिल्ली-फाजिल्का एक्सप्रेस तीन घंटे की देरी से स्टेशन पर पहुंची।
Trending Videos
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि 17 दिसंबर को उत्तर व उत्तर पश्चिमी शीत हवा हल्की से मध्यम गति से चलने से रात्रि तापमान में गिरावट हो सकती है, इसके साथ ही दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने के आसार हैं। इस बीच घना कोहरा भी हो सकता है। 18 दिसंबर से एक और पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से 18 से 20 दिसंबर के दौरान बीच-बीच में आंशिक बादलवाई रहने के आसार हैं। जिससे दिन के तापमान में हल्की गिरावट व रात्रि तापमान में हल्की बढ़ोतरी संभावित है। इस दौरान वातावरण में नमी बढ़ने से कहीं-कहीं अलसुबह हल्की से मध्यम धुंध भी रहने की संभावना है।
विज्ञापन
विज्ञापन
17 ट्रेनों का संचालन प्रभावित
कोहरे के कारण मंगलवार को अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर आने वाली ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहा। इस दौरान अमृतसर से कानपुर सेंट्रल के बीच संचालित ट्रेन नंबर 22446 और 12203 सहरसा-अमृतसर गरीबरथ एक्सप्रेस साढ़े चार घंटे की देरी से गंतव्य स्टेशन पर पहुंची, वहीं अमृतसर से जयनगर के बीच संचालित ट्रेन नंबर 14674 शहीद एक्सप्रेस दो घंटे की देरी से पहुंची। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 64524 लुधियाना-अंबाला मैमू 30 मिनट, 14735 श्रीगंगानगर-अंबाला कैंट एक घंटा, 12030 अमृतसर-नई दिल्ली स्वर्ण शताब्दी 20 मिनट, 18238 अमृतसर-बिलासपुर छतीसगढ़ एक्सप्रेस 40 मिनट, 15211 दरभंगा-अमृतसर जननायक एक्सप्रेस एक घंटा, 14661 बाड़मेर-जम्मूतवी शालीमार मलानी एक्सप्रेस एक घंटा, 13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस 1.30 घंटे, 20493 मदुरई-चंडीगढ़ एक्सप्रेस 1.20 घंटे, 12413 अजमेर-जम्मूतवी पूजा एक्सप्रेस दो घंटे, 15012 चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस 1.30 घंटे, 12920 कटरा-डॉ. आंबेडकर नगर मालवा एक्सप्रेस दो घंटे, 12472 कटरा-बांद्रा स्वराज एक्सप्रेस 30 मिनट, 12013 नई दिल्ली-अमृतसर शताब्दी 20 मिनट, 14507 दिल्ली-फाजिल्का एक्सप्रेस तीन घंटे की देरी से स्टेशन पर पहुंची।