{"_id":"6941c3515fef5b594a026411","slug":"two-complaints-were-filed-in-the-electricity-court-ambala-news-c-36-1-amb1003-154789-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambala News: बिजली अदालत में आई दो शिकायत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambala News: बिजली अदालत में आई दो शिकायत
विज्ञापन
विज्ञापन
अंबाला सिटी। बलदेव नगर में यूएचबीवीएन के अधीक्षक अभियंता कार्यालय में बिजली अदालत का आयोजन किया गया। अदालत में बिजली बिल से संबंधित दो शिकायत आई। इन शिकायतों का बिजली अधिकारियों की ओर से समाधान किया जाएगा। अधीक्षक अभियंता वीके गोयल ने बताया कि हर मंगलवार को कार्यालय में बिजली अदालत का आयोजन किया जाता है। जिसमें उपभोक्ताओं की शिकायत को सुना जाता है। संवाद
गुरुद्वारा पंजोखरा साहिब में हुआ समागम
अंबाला। गुरुद्वारा श्री पंजोखरा साहिब में मंगलवार को कथा-कीर्तन समागम का आयोजन किया गया। संगत ने गुरु चरणों में बैठकर इलाहीबाणी का गुणगान सुना। संगत ने गुरु चरणों में माथा टेककर आशीर्वाद प्राप्त किया। गुरुद्वारा प्रबंधकों की तरफ से संगत में गुरु का अटूट लंगर बांटा गया। संवाद
Trending Videos
गुरुद्वारा पंजोखरा साहिब में हुआ समागम
अंबाला। गुरुद्वारा श्री पंजोखरा साहिब में मंगलवार को कथा-कीर्तन समागम का आयोजन किया गया। संगत ने गुरु चरणों में बैठकर इलाहीबाणी का गुणगान सुना। संगत ने गुरु चरणों में माथा टेककर आशीर्वाद प्राप्त किया। गुरुद्वारा प्रबंधकों की तरफ से संगत में गुरु का अटूट लंगर बांटा गया। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन