सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Ambala News ›   Ward councillor's efforts bear fruit, 30-year-old dumping zone demolished and trees planted

Ambala News: वार्ड पार्षद के प्रयास हुए सफल, 30 वर्ष पुराने डंपिंग जोन खत्म करके रोपित किए पौधे

Amar Ujala Bureau अमर उजाला ब्यूरो
Updated Wed, 17 Dec 2025 02:04 AM IST
विज्ञापन
Ward councillor's efforts bear fruit, 30-year-old dumping zone demolished and trees planted
विज्ञापन
अंबाला। किसी को भी काम को करने की इच्छा शक्ति अगर मन मे हो तो वो पूरी जरूर होती है, हालांकि इस दौरान कुछ समस्याओं का जरूर सामना करना पड़ता है। ऐसा ही कार्य अंबाला छावनी नगर परिषद के वार्ड नंबर 27 के पार्षद शिवाजी काकरान ने कर दिखाया है जोकि दूसरे पार्षदों के लिए भी एक मिसाल बन रहे हैं, वहीं वार्ड के वासियों के लिए भी एक प्ररेणा स्त्रोत बनकर उभरे हैं। उन्होंने अपने 10 माह के कार्यकाल में उन डंपिंग जोन को खत्म करवा दिया है जोकि पिछले 30 सालों से स्थानीय निवासियों के लिए सिरदर्द बने हुए थे और स्थानीय लोगों की दर्जनों चिट्ठियों और पत्राचार के बाद भी यह खत्म नहीं हो पाए थे।
Trending Videos


सात डंपिग जोन खत्म
निगार सिनेमा के पास बरसों पुराने डंपिंग जोन को खत्म करके अब यहां पार्षद की मदद से बैंच लगवा दिए गए हैं और अंधेरे को दूर करने के लिए स्ट्रीट लाइट भी लगवाई गई है। इसके अलावा निकलसन रोड पर एचडीएफसी बैंक के नजदीक लगभग 20 साल से लोग गंद फैंक रहे थे और यहां रखा डस्टबिन कबाड़ में तब्दील हो चुका था, अब यहां की व्यवस्थाएं दुरुस्त कर दी गई हैं और अब इस जगह पर एक जम्मू से आया एक व्यक्ति अपना रोजगार चला रहा है, हालांकि उसे वार्ड पार्षद की तरफ से साफ-सफाई रखने की पूरी हिदायत दी गई है। इसी प्रकार एसडी स्कूल के पास लगभग 30 वर्ष पुराने डंपिंग जोन को भी खत्म करवाया गया है, यह डंपिंग जोन स्कूल जाने वाले बच्चों सहित शिक्षकों के लिए एक मुसीबत बना हुआ था, वहीं नजदीक ही स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर में जाने वाले श्रद्धालुओं की आस्था को भी ठेस पहुंचा रहा था। इस डंपिंग जोन को अब पूरी तरह से खत्म करके अब पौधरोपण किया गया है। इसके अलावा डॉ. प्रभाकर अस्पताल के सामने भी डंपिंग जोन को खत्म करके पेड़-पौधे रोपित किए गए हैं जबकि बीडी स्कूल के पास दो जगह डंपिंग जोन बने हुए थे, यहां सुअर सहित अन्य जानवर इतनी गंदगी फैलाते थे कि सड़क से निकलना भी मुश्किल हो जाता था और इस बदबूदार माहौल में स्कूल के छात्रों को भी काफी दिक्कत होती थी, अब यहां भी स्वच्छ वातावरण नजर आता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed