{"_id":"68126fba0a73659ab2085893","slug":"illegal-liqour-factory-ambala-police-raid-on-fake-liquor-factory-2025-05-01","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Illegal Liqour: धड़ल्ले से चल रही थी नकली शराब की फैक्ट्री, पुलिस ने दी दबिश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Illegal Liqour: धड़ल्ले से चल रही थी नकली शराब की फैक्ट्री, पुलिस ने दी दबिश
संवाद न्यूज एजेंसी, अंबाला
Published by: शाहिल शर्मा
Updated Thu, 01 May 2025 12:17 AM IST
विज्ञापन
सार
शहजादपुर में पुलिस ने नकली शराब की फैक्ट्री में दबिश दी है। फैक्ट्री से आरओ, पानी की टंकियां, कार्टून, देसी शराब की खाली बोलतें, फर्जी रैपर और केमिकल बरामद हुआ है।

अंबाला में नकली शराब बरामद
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
शहजादपुर पुलिस ने बुधवार को नकली देशी शराब की फैक्टरी का भंड़ाफोड़ किया है। सूचना पाकर पुलिस ने एक गोदाम में दबिश दी तो भारी मात्रा में देशी शराब के अलग-अलग ब्रांड की सैकड़ों पेटियां पड़ी हुई थीं। शराब बनाने की मशीनों से लेकर आरओ, बड़े-बड़े ड्रम, कार्टून से लेकर केमिकल व खाली बोतलें व ढक्कन बरामद हुए। चौंकाने वाली बात यह है कि इस फैक्टरी में केवल हरियाणा ब्रांड हीर सौंपी व संतरा ही नहीं बल्कि पंजाब के माल्टा ब्रांड पैकिंग की शराब की बोतलें भी मिली हैं।

Trending Videos
यह पुलिस व एक्साइज विभाग की संयुक्त दबिश थी। रात 12 बजे तक पुलिस की टीम द्वारा बरामद की पेटियों की गिनती की जा रही है। वहीं मौके से चाय छन्नी भी मिली जिससे शराब को छानकर बोतलों में भरा जाता था।
विज्ञापन
विज्ञापन
युवकों को भी पुलिस ने किया राउंडअप, मास्टर माइंड की तलाश
बताया जा रहा है कि शहजादपुर पुलिस ने कुछ युवकों को भी फैक्ट्री से राउंडअप किया है। हालांकि अभी कोई गिरफ्तारी नहीं दिखाई गई है। पुलिस इन युवकों के जरिये फैक्ट्री
के मास्टर माइंड तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।
अंबाला के धनौरा में भी पकड़ी गई थी जहरीली शराब की फैक्टरी
नवंबर 2024 में भी अंबाला के धनौरा में नकली शराब की फैक्टरी पकड़ी गई थी। इसी फैक्टरी की शराब गटकने के कारण काफी संख्या में लोगों की मौत हो गई थी। बाद में पुलिस ने कड़े कदम उठाते हुए फैक्टरी के जुड़े पूरे गिरोह को काबू कर जेल में भेज दिया था। अब दोबारा इस तरह अवैध शराब की फैक्टरी पकड़े जाने का बड़ा मामला सामने आया है। हालांकि इस फैक्टरी से कुछ पेटियां भी सप्लाई हो चुकी हैं। ऐसे में पुलिस उन पेटियों को भी बरामद करेगी।
पुलिस से सूचना मिलने के बाद टीम पहुंची थी। भारी मात्रा में शराब की पेटियां व रॉ मैटरियल मिला है। हालांकि जो तैयार पेटियां है उनकी सैंपलिंग की जाएगी। यह भी पता लगाया जाएगा कि आखिर यह शराब की पेटियां कहां-कहां सप्लाई हो रही थी। वहां से भी पेटियों को जब्त किया जाएगा। :कृष्ण कुमार, डिप्टी एक्साइज एंड टैक्सेशन कमिश्नर अंबाला
साल 2024 में जिस तरह यमुनानगर में नकली शराब की फैक्टरी की शराब पीकर कई मौतें हो गई थीं, तभी से पुलिस नकली शराब को लेकर सख्त है। जल्द ही मास्टर माइंड तक पहुंचा जाएगा। :इंस्पेक्टर जतिंद्र, थाना प्रभारी शहजादपुर
नवंबर 2024 में भी अंबाला के धनौरा में नकली शराब की फैक्टरी पकड़ी गई थी। इसी फैक्टरी की शराब गटकने के कारण काफी संख्या में लोगों की मौत हो गई थी। बाद में पुलिस ने कड़े कदम उठाते हुए फैक्टरी के जुड़े पूरे गिरोह को काबू कर जेल में भेज दिया था। अब दोबारा इस तरह अवैध शराब की फैक्टरी पकड़े जाने का बड़ा मामला सामने आया है। हालांकि इस फैक्टरी से कुछ पेटियां भी सप्लाई हो चुकी हैं। ऐसे में पुलिस उन पेटियों को भी बरामद करेगी।
पुलिस से सूचना मिलने के बाद टीम पहुंची थी। भारी मात्रा में शराब की पेटियां व रॉ मैटरियल मिला है। हालांकि जो तैयार पेटियां है उनकी सैंपलिंग की जाएगी। यह भी पता लगाया जाएगा कि आखिर यह शराब की पेटियां कहां-कहां सप्लाई हो रही थी। वहां से भी पेटियों को जब्त किया जाएगा। :कृष्ण कुमार, डिप्टी एक्साइज एंड टैक्सेशन कमिश्नर अंबाला
साल 2024 में जिस तरह यमुनानगर में नकली शराब की फैक्टरी की शराब पीकर कई मौतें हो गई थीं, तभी से पुलिस नकली शराब को लेकर सख्त है। जल्द ही मास्टर माइंड तक पहुंचा जाएगा। :इंस्पेक्टर जतिंद्र, थाना प्रभारी शहजादपुर