कांग्रेस के AI वीडियो पर बवाल: मंत्री अनिल विज बोले- कांग्रेस ने लोकतंत्र का घोर अपमान किया
हरियाणा के वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल विज ने कांग्रेस द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक एआई जनरेटेड वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने पर तीखा हमला बोला है।
विस्तार
कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चाय वाला एक एआई जनरेटेड वीडियो एक्स पर ट्वीट किया है, जिस पर हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कड़ा पलटवार किया है। बुधवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस ने करोड़ों गरीब लोगों का अपमान किया है, कोई भी आदमी छोटे से छोटा काम करके भी ऊपर जा सकता है जो हमारे प्रजातंत्र की खूबसूरती है। लेकिन कांग्रेस इसको लात मारने में लगी हुई है।
मंत्री अनिल विज ने खुद का उदाहरण देते हुए कहा कि वह भी पहले पोस्टर लगाया करते थे लेकिन आज मंत्री हैं। उन्होंने कहा अनेकों लोग हैं जो छोटे-छोटे काम करके ऊपर तक आए हैं। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस ऐसा कर रही है तो वह प्रजातांत्रिक तरीके, प्रजातांत्रिक सिस्टम और प्रजातांत्रिक व्यवस्था का घोर अपमान कर रही है।
#WATCH | Ambala, Haryana: On the AI video of Prime Minister Modi posted by Congress, Haryana Minister Anil Vij says, "By posting such a video, Congress has insulted crores of people. Anyone, even by doing the smallest of tasks, can rise to the top—this is the beauty of our… pic.twitter.com/vgDS66OeWS— ANI (@ANI) December 3, 2025
रात को मुर्दाघर घूमने वालों को ही दिखते हैं अलग-अलग भगवान
तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने विवादित बयान देते हुए कहा है कि हिंदुओं के आखिर हजारों भगवान हैं बयान पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने पलटवार करते हुए कि हमारे कितने भी भगवान हो लेकिन दृष्टि एक ही है, हमारी भावना एक है, हमारा उनके प्रति आदर और सम्मान का भाव एक ही है। मंत्री अनिल विज ने व्यंग करते हुए कहा कि जो रात को मुर्दाघर में जाकर घूमते हैं उन्हें ही विभिन्न भगवान नजर आते होगे। हमारे लिए तो सब एक ही है, हमारे इतने सारे भगवान मिलकर नास्तिकों का दिमाग भी ठीक कर देंगे।