{"_id":"68c87118ead49a965e03c8e4","slug":"acb-filed-a-case-against-sepo-and-former-patwari-in-corruption-case-in-kairu-bhiwani-news-c-125-1-shsr1009-139723-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhiwani News: कैरू में भ्रष्टाचार के मामले में एसईपीओ और पूर्व पटवारी पर एसीबी ने दर्ज किया केस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhiwani News: कैरू में भ्रष्टाचार के मामले में एसईपीओ और पूर्व पटवारी पर एसीबी ने दर्ज किया केस
संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी
Updated Tue, 16 Sep 2025 01:33 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
कैरू (भिवानी)। राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने कैरू खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी (बीडीपीओ) कार्यालय के एसईपीओ (ग्राम प्रधान सचिव) सुरेंद्र सिंह और पूर्व खंड पटवारी सुखदेव सिंह पर रिश्वतखोरी के गंभीर आरोपों में केस दर्ज किया है। जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद दोनों के खिलाफ धारा 7 पीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
ढाब ढाणी के रामपाल और सुमेर सिंह ने गांव की पंचायती जमीन पर अवैध कब्जे और सार्वजनिक कार्यों में रिश्वत मांगने की शिकायत सीएम विंडो, बीडीपीओ कार्यालय से लेकर राष्ट्रपति तक कुल 21 स्थानों पर की थी। शिकायत में आरोप था कि दोनों कर्मचारी बिना रिश्वत लिए किसी भी कार्य को आगे नहीं बढ़ाते थे। शिकायत के समर्थन में कई सबूत भी अधिकारियों को सौंपे गए, जिसके आधार पर कार्रवाई की गई।
गांव मालवास देवसर की सरपंच दर्शन देवी, जिला पार्षद नरेंद्र सिंह, सुमेर सहित कई ग्रामीणों ने आरोपियों पर पंचायत कार्यों में भी रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था। जांच के बाद एसीबी ने कार्रवाई करते हुए दोनों पर मामला दर्ज किया। सुखदेव सिंह को पहले ही उपायुक्त भिवानी द्वारा बवानीखेड़ा खंड में कार्यरत रहते हुए निलंबित किया गया था। निलंबन अवधि में उनकी तैनाती सिवानी बीडीपीओ कार्यालय में रखी गई थी। वहीं एसईपीओ सुरेंद्र सिंह वर्तमान में कैरू बीडीपीओ कार्यालय में कार्यरत हैं।

Trending Videos
ढाब ढाणी के रामपाल और सुमेर सिंह ने गांव की पंचायती जमीन पर अवैध कब्जे और सार्वजनिक कार्यों में रिश्वत मांगने की शिकायत सीएम विंडो, बीडीपीओ कार्यालय से लेकर राष्ट्रपति तक कुल 21 स्थानों पर की थी। शिकायत में आरोप था कि दोनों कर्मचारी बिना रिश्वत लिए किसी भी कार्य को आगे नहीं बढ़ाते थे। शिकायत के समर्थन में कई सबूत भी अधिकारियों को सौंपे गए, जिसके आधार पर कार्रवाई की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
गांव मालवास देवसर की सरपंच दर्शन देवी, जिला पार्षद नरेंद्र सिंह, सुमेर सहित कई ग्रामीणों ने आरोपियों पर पंचायत कार्यों में भी रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था। जांच के बाद एसीबी ने कार्रवाई करते हुए दोनों पर मामला दर्ज किया। सुखदेव सिंह को पहले ही उपायुक्त भिवानी द्वारा बवानीखेड़ा खंड में कार्यरत रहते हुए निलंबित किया गया था। निलंबन अवधि में उनकी तैनाती सिवानी बीडीपीओ कार्यालय में रखी गई थी। वहीं एसईपीओ सुरेंद्र सिंह वर्तमान में कैरू बीडीपीओ कार्यालय में कार्यरत हैं।