{"_id":"68c4593dc1bab913d106a346","slug":"accused-arrested-for-extorting-money-by-assaultingaccused-arrested-for-extorting-money-by-assaulting-bhiwani-news-c-125-1-shsr1009-139621-2025-09-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhiwani News: मारपीट कर रुपये की जबरन वसूली करने का आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhiwani News: मारपीट कर रुपये की जबरन वसूली करने का आरोपी गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी
Updated Fri, 12 Sep 2025 11:02 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
भिवानी। थाना शहर पुलिस ने जबरन वसूली करने और मारपीट करने के मामले में वीरवार को सूदखोर अदमयावीर उर्फ युद्धबीर को गिरफ्तार किया है। आरोपी न्यू भारत नगर, भिवानी का रहने वाला है। पुलिस को दी शिकायत में अनूप, निवासी बावड़ी गेट ने बताया कि वह पत्थर व टाइल लगाने का काम करता है। उसने 11 मई को आरोपी अदमयावीर से 4,500 रुपये उधार लिए थे। 15 दिन बाद आरोपी ने 6,000 रुपये वापस करने की मांग की। अनूप ने 18 अगस्त को 6,000 रुपये चुका दिए। इसके बाद 19 अगस्त को आरोपी ने उसे फोन करके बुलाया और मारपीट कर 600 रुपये जबरन वसूल किए।
वीरवार को थाना शहर भिवानी के पुलिस चौकी जैन चौक के उप निरीक्षक धर्मबीर सिंह ने डरा-धमकाकर मारपीट करके रुपये की जबरन वसूली करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी से ब्लैंक चेक भी बरामद किया। आरोपी को शनिवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Trending Videos
वीरवार को थाना शहर भिवानी के पुलिस चौकी जैन चौक के उप निरीक्षक धर्मबीर सिंह ने डरा-धमकाकर मारपीट करके रुपये की जबरन वसूली करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी से ब्लैंक चेक भी बरामद किया। आरोपी को शनिवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन