{"_id":"6938808d9c716478bb075415","slug":"dhaman-khap-12-to-launch-campaign-against-live-in-relationships-and-drug-abuse-bhiwani-news-c-125-1-shsr1009-143673-2025-12-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhiwani News: धामाण खाप-12 लिव-इन रिलेशनशिप व नशे के खिलाफ चलाएगी अभियान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhiwani News: धामाण खाप-12 लिव-इन रिलेशनशिप व नशे के खिलाफ चलाएगी अभियान
संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी
Updated Wed, 10 Dec 2025 01:33 AM IST
विज्ञापन
खरक में धामाण खाप-12 की बैठक के दौरान मौजूद ग्रामीण।
विज्ञापन
भिवानी। लिव-इन रिलेशनशिप और नशाखोरी जैसी सामाजिक बुराइयों के खिलाफ धामाण खाप-12 अब गांव-गांव जाकर व्यापक जागरूकता अभियान चलाएगी। यह निर्णय मंगलवार को गांव खरक में आयोजित धामाण खाप-12 की बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया।
बैठक में समाज में तेजी से पैर पसार रही विभिन्न सामाजिक बुराइयों और पाश्चात्य संस्कृति के बढ़ते प्रभाव पर गहरी चिंता व्यक्त की गई। खाप ने यह भी तय किया कि अब केवल बैठकों तक सीमित न रहकर पदाधिकारी सीधे गांवों में जाकर लोगों को जागरूक करेंगे। धामाण खाप-12 के प्रधान रिषिपाल ने कहा कि आधुनिकता की दौड़ में हम अपने मूल संस्कारों को नहीं भूल सकते। उन्होंने कहा कि लिव-इन रिलेशनशिप जैसी कुरीतियां हमारे सामाजिक ताने-बाने को छिन्न-भिन्न कर रही हैं। खाप का उद्देश्य समाज में अनुशासन और मर्यादा को बनाए रखना है। हमारे पदाधिकारी अब हर घर तक पहुंचकर ग्रामीणों को इन बुराइयों के खिलाफ लामबंद करेंगे।
प्रधान रिषिपाल ने बताया कि धामाण खाप-12 की टीमें जल्द ही विभिन्न गांवों का दौरा शुरू करेंगी। इन दौरों के दौरान युवाओं को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई जाएगी बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के संदेश को प्रबल किया जाएगा तथा सामाजिक समरसता बनाए रखने के लिए पंचायतें की जाएंगी। इस मौके पर आजाद रिवाड़ी, रामकुमार, कैप्टन गूगन, आजाद रिवाड़ी, बलबीर और जोगीराम मौजूद रहे।
Trending Videos
बैठक में समाज में तेजी से पैर पसार रही विभिन्न सामाजिक बुराइयों और पाश्चात्य संस्कृति के बढ़ते प्रभाव पर गहरी चिंता व्यक्त की गई। खाप ने यह भी तय किया कि अब केवल बैठकों तक सीमित न रहकर पदाधिकारी सीधे गांवों में जाकर लोगों को जागरूक करेंगे। धामाण खाप-12 के प्रधान रिषिपाल ने कहा कि आधुनिकता की दौड़ में हम अपने मूल संस्कारों को नहीं भूल सकते। उन्होंने कहा कि लिव-इन रिलेशनशिप जैसी कुरीतियां हमारे सामाजिक ताने-बाने को छिन्न-भिन्न कर रही हैं। खाप का उद्देश्य समाज में अनुशासन और मर्यादा को बनाए रखना है। हमारे पदाधिकारी अब हर घर तक पहुंचकर ग्रामीणों को इन बुराइयों के खिलाफ लामबंद करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रधान रिषिपाल ने बताया कि धामाण खाप-12 की टीमें जल्द ही विभिन्न गांवों का दौरा शुरू करेंगी। इन दौरों के दौरान युवाओं को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई जाएगी बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के संदेश को प्रबल किया जाएगा तथा सामाजिक समरसता बनाए रखने के लिए पंचायतें की जाएंगी। इस मौके पर आजाद रिवाड़ी, रामकुमार, कैप्टन गूगन, आजाद रिवाड़ी, बलबीर और जोगीराम मौजूद रहे।