{"_id":"6938814cda2048f16b0dc2f3","slug":"the-mess-of-electric-wires-will-be-removed-at-maharaja-agrasen-chowk-and-maharana-pratap-chowk-bhiwani-news-c-125-1-shsr1009-143675-2025-12-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhiwani News: महाराजा अग्रसेन चौक और महाराणा प्रताप चौक पर मिटेगा बिजली तारों का जंजाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhiwani News: महाराजा अग्रसेन चौक और महाराणा प्रताप चौक पर मिटेगा बिजली तारों का जंजाल
विज्ञापन
शहर का महाराज अग्रसेन चौक।
विज्ञापन
भिवानी। अब शहर के महाराजा अग्रसेन चौक (रोहतक गेट) और महाराणा प्रताप चौक (हांसी गेट) पर हाईटेंशन बिजली के तारों के झंझट से छुटकारा मिलेगा। दोनों ही मुख्य चौराहों में सुरक्षित बिजली व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए भूमिगत तार डालने का काम शुरू कर दिया गया है। फिलहाल दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने महाराजा अग्रसेन चौक पर हाईटेंशन बिजली के खंभों और तारों को हटाकर भूमिगत तार डालना शुरू किया है। इसके बाद महाराणा प्रताप चौक पर भी कार्य शुरू होगा।
दोनों चौक शहर के व्यस्ततम इलाकों में आते हैं जहां खुले बिजली तारों का जंजाल बना हुआ था। भूमिगत हाईटेंशन बिजली तार डाले जाने से लाइन फाल्ट कम होंगे और भारी वाहनों की वजह से तार और पोल टूटने की घटनाएं भी समाप्त हो जाएंगी। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने भिवानी सर्कल में भिवानी और चरखी दादरी जिले के चार मुख्य चौराहों को बिजली तारों से मुक्त करने की योजना बनाई थी।
निगम ने इस पर वर्क ऑर्डर जारी कर काम शुरू कर दिया है। इनमें हांसी गेट (महाराणा प्रताप चौक) और रोहतक गेट (महाराजा अग्रसेन चौक) शामिल हैं। इन चौराहों पर शहर के फीडरों को क्रॉस करने वाली इलेवन केवी की हाईटेंशन लाइनें गुजर रही हैं जो 33 केवी पावर सब स्टेशन से सीधे फीडर से जुड़ी हैं। ऊंचाई वाले वाहनों की आवाजाही के कारण कई बार तार टूटने और लाइन में फाल्ट आने की घटनाएं हुईं जिससे जानमाल के नुकसान की आशंका रहती थी।
दिल्ली से आई ड्रिल मशीनों की मदद से हाईटेंशन बिजली के तारों को भूमिगत किया जा रहा है। काम पूरा होने के बाद इन दोनों चौकों पर हाईटेंशन तार नजर नहीं आएंगे।
दिनोद गेट और बावड़ीगेट फीडर की हाईटेंशन क्रॉस लाइन भी होगी भूमिगत
अग्रसेन चौक पर दिनोद गेट और बावड़ीगेट फीडर की हाईटेंशन लाइनें आपस में क्रॉस कर रही हैं। इन क्रॉसिंग तारों को हटाकर भूमिगत करने का काम जारी है। निगम की कंस्ट्रक्शन एजेंसी के कारिंदे रात के समय काम कर रहे हैं क्योंकि दिन में अधिक वाहनों की आवाजाही रहती है। भूमिगत तार डालने के बाद ऐसे हादसों से निजात मिलेगी।
दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम शहरी दायरे की बिजली लाइनों के सुधारीकरण कार्य के साथ शहर के दो मुख्य चौक महाराजा अग्रसेन चौक और महाराणा प्रताप चौक से गुजरने वाली हाईटेंशन बिजली लाइनों की केबल को भूमिगत केबल लाइन में बदलने का काम शुरू करा चुका है। फिलहाल महाराजा अग्रसेन चौक पर खुली केबलों को भूमिगत केबल लाइन में बदला जा रहा है जिसके बाद महाराणा प्रताप चौक पर काम शुरू किया जाएगा। इस तरह से दोनों ही चौराहे बिजली लाइनों के संभावित हादसों से मुक्त हो जाएंगे। -अंकित कुमार, एसडीओ शहरी सब डिविजन भिवानी सर्कल, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम
Trending Videos
दोनों चौक शहर के व्यस्ततम इलाकों में आते हैं जहां खुले बिजली तारों का जंजाल बना हुआ था। भूमिगत हाईटेंशन बिजली तार डाले जाने से लाइन फाल्ट कम होंगे और भारी वाहनों की वजह से तार और पोल टूटने की घटनाएं भी समाप्त हो जाएंगी। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने भिवानी सर्कल में भिवानी और चरखी दादरी जिले के चार मुख्य चौराहों को बिजली तारों से मुक्त करने की योजना बनाई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
निगम ने इस पर वर्क ऑर्डर जारी कर काम शुरू कर दिया है। इनमें हांसी गेट (महाराणा प्रताप चौक) और रोहतक गेट (महाराजा अग्रसेन चौक) शामिल हैं। इन चौराहों पर शहर के फीडरों को क्रॉस करने वाली इलेवन केवी की हाईटेंशन लाइनें गुजर रही हैं जो 33 केवी पावर सब स्टेशन से सीधे फीडर से जुड़ी हैं। ऊंचाई वाले वाहनों की आवाजाही के कारण कई बार तार टूटने और लाइन में फाल्ट आने की घटनाएं हुईं जिससे जानमाल के नुकसान की आशंका रहती थी।
दिल्ली से आई ड्रिल मशीनों की मदद से हाईटेंशन बिजली के तारों को भूमिगत किया जा रहा है। काम पूरा होने के बाद इन दोनों चौकों पर हाईटेंशन तार नजर नहीं आएंगे।
दिनोद गेट और बावड़ीगेट फीडर की हाईटेंशन क्रॉस लाइन भी होगी भूमिगत
अग्रसेन चौक पर दिनोद गेट और बावड़ीगेट फीडर की हाईटेंशन लाइनें आपस में क्रॉस कर रही हैं। इन क्रॉसिंग तारों को हटाकर भूमिगत करने का काम जारी है। निगम की कंस्ट्रक्शन एजेंसी के कारिंदे रात के समय काम कर रहे हैं क्योंकि दिन में अधिक वाहनों की आवाजाही रहती है। भूमिगत तार डालने के बाद ऐसे हादसों से निजात मिलेगी।
दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम शहरी दायरे की बिजली लाइनों के सुधारीकरण कार्य के साथ शहर के दो मुख्य चौक महाराजा अग्रसेन चौक और महाराणा प्रताप चौक से गुजरने वाली हाईटेंशन बिजली लाइनों की केबल को भूमिगत केबल लाइन में बदलने का काम शुरू करा चुका है। फिलहाल महाराजा अग्रसेन चौक पर खुली केबलों को भूमिगत केबल लाइन में बदला जा रहा है जिसके बाद महाराणा प्रताप चौक पर काम शुरू किया जाएगा। इस तरह से दोनों ही चौराहे बिजली लाइनों के संभावित हादसों से मुक्त हो जाएंगे। -अंकित कुमार, एसडीओ शहरी सब डिविजन भिवानी सर्कल, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम