{"_id":"696e841da26c717ec30ec2ec","slug":"education-board-staff-protested-over-the-answer-sheet-and-htet-issue-bhiwani-news-c-125-1-shsr1009-145640-2026-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhiwani News: उत्तरपुस्तिका व एचटेट मुद्दे के लिए शिक्षा बोर्ड कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhiwani News: उत्तरपुस्तिका व एचटेट मुद्दे के लिए शिक्षा बोर्ड कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी
Updated Tue, 20 Jan 2026 12:51 AM IST
विज्ञापन
भिवानी में शिक्षा बोर्ड परिसर में द्वार बैठक करते कर्मचारी। स्वयं
विज्ञापन
भिवानी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड में प्रशासनिक फैसलों और कर्मचारियों की लंबित मांगों को लेकर गतिरोध गहरा गया है। सोमवार को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड कर्मचारी संगठन ने बोर्ड परिसर में द्वार सभा का आयोजन कर उत्तरपुस्तिका व एचटेट के मुद्दे को लेकर प्रशासन के खिलाफ अपनी नाराजगी जताई और चेतावनी दी कि उनकी मांगें समय पर नहीं मानी गईं तो 12 फरवरी को होने वाली राष्ट्रव्यापी हड़ताल में वे बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे।
महासचिव सोमवीर पूनिया ने उत्तरपुस्तिका मुद्रण कार्य में पारदर्शिता की कमी और पुरानी पद्धति के उल्लंघन का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि बार-बार मांग के बावजूद एचटेट की उत्तरपुस्तिका छपाई का कार्य प्रकाशन शाखा को नहीं सौंपा जा रहा है। कर्मचारियों ने प्रशासन द्वारा पुरानी पद्धति को दरकिनार किए जाने की घोर निंदा की।
कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने समय रहते उनकी जायज मांगें स्वीकार नहीं कीं तो बड़े आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी। विभिन्न ट्रेड यूनियनों की संयुक्त कॉल पर बोर्ड के सभी कर्मचारी 12 फरवरी की राष्ट्रव्यापी हड़ताल में शामिल होंगे। इस अवसर पर वरिष्ठ उपप्रधान देवेन्द्र श्योराण, जोगेन्द्र, अशोक लांबा, भारतदीप, अनूप खेदड़ व अन्य मौजूद रहे।
Trending Videos
महासचिव सोमवीर पूनिया ने उत्तरपुस्तिका मुद्रण कार्य में पारदर्शिता की कमी और पुरानी पद्धति के उल्लंघन का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि बार-बार मांग के बावजूद एचटेट की उत्तरपुस्तिका छपाई का कार्य प्रकाशन शाखा को नहीं सौंपा जा रहा है। कर्मचारियों ने प्रशासन द्वारा पुरानी पद्धति को दरकिनार किए जाने की घोर निंदा की।
विज्ञापन
विज्ञापन
कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने समय रहते उनकी जायज मांगें स्वीकार नहीं कीं तो बड़े आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी। विभिन्न ट्रेड यूनियनों की संयुक्त कॉल पर बोर्ड के सभी कर्मचारी 12 फरवरी की राष्ट्रव्यापी हड़ताल में शामिल होंगे। इस अवसर पर वरिष्ठ उपप्रधान देवेन्द्र श्योराण, जोगेन्द्र, अशोक लांबा, भारतदीप, अनूप खेदड़ व अन्य मौजूद रहे।