{"_id":"696f68deb3db79260002b2d8","slug":"video-anger-among-girl-students-in-diksha-suicide-case-2026-01-20","type":"video","status":"publish","title_hn":"भिवानी: दीक्षा आत्महत्या मामले में पूर्व मंत्री के कथित बयान पर शारदा महिला महाविद्यालय की छात्राओं का आक्रोश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
भिवानी: दीक्षा आत्महत्या मामले में पूर्व मंत्री के कथित बयान पर शारदा महिला महाविद्यालय की छात्राओं का आक्रोश
गांव सिंघानी स्थित शारदा महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने पूर्व मंत्री द्वारा कॉलेज को लेकर दिए गए कथित आपत्तिजनक बयान पर कड़ा रोष व्यक्त किया है। मंगलवार को कॉलेज परिसर में छात्राएं, अभिभावक व ग्रामीण एकत्रित हुए।
छात्राओं ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि शारदा महिला महाविद्यालय में न तो किसी प्रकार का शारीरिक शोषण होता है और न ही किसी छात्रा के साथ कोई भेदभाव किया जाता है। उन्होंने आरोप लगाया कि राजनीतिक लाभ लेने के उद्देश्य से कॉलेज की छवि को जानबूझकर धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है, जो पूरी तरह अस्वीकार्य है। छात्राओं ने चेतावनी दी कि यदि पूर्व मंत्री सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगते हैं तो उनके खिलाफ आंदोलन के साथ-साथ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। छात्राओं ने कहा कि यदि किसी को वास्तव में बेटियों की चिंता है तो उन्हें स्वयं कॉलेज खोलकर छात्राओं के लिए निः शुल्क शिक्षा और बस सुविधा उपलब्ध करानी चाहिए, न कि कॉलेज के नाम पर राजनीतिक रोटियां सेंकी जाएं। इस अवसर पर छात्राओं ने विधायक राजबीर फरटिया के कार्यों की सराहना करते हुए बताया कि उनके प्रयासों से कॉलेज की छात्राओं को निः शुल्क शिक्षा और फ्री बस सुविधा मिल रही है, जो अपने आप में एक अनुकरणीय पहल है। छात्राओं व अभिभावकों ने कॉलेज की छवि खराब करने वालों के खिलाफ लिखित शिकायत ग्राम पंचायत, अभिभावकों व कॉलेज स्टाफ को सौंपी और एफआईआर दर्ज कराने की मांग की। साथ ही प्रशासन से मांग की गई कि सोशल मीडिया में फैलाए जा रहे झूठे व भ्रामक प्रचार पर तत्काल रोक लगाई जाए और जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। इस संबंध में सिंघानी गांव के सरपंच संजीत के माध्यम से एसडीएम के नाम ज्ञापन सौंपा गया है तथा बुधवार को लोहारू एसडीएम को भी ज्ञापन दिया जाएगा। इस मौके पर पूर्व सरपंच मुख्तयार, राजपाल, धर्मपाल राठी, प्रदीप, महेन्द्र बिधनोई, विनोद सिंघानी, ईश्वर, कर्मवीर, निर्मला, मोनिका, प्रिया, संजू, सीमा सहित बड़ी संख्या में छात्रा व अभिभावक मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।