सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Bhiwani News ›   Loharu Nagarpalika Deputy Pradhan post election on 25th September

Bhiwani News: लोहारू नगरपालिका उप प्रधान पद के चुनाव 25 सितंबर को

संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी Updated Wed, 17 Sep 2025 02:15 AM IST
विज्ञापन
Loharu Nagarpalika Deputy Pradhan post election on 25th September
विज्ञापन
लोहारू। लोहारू नगर पालिका के उपप्रधान पद के चुनाव के संदर्भ में मंगलवार को एसडीएम मनोज दलाल ने चुनाव आयोग की हिदायतों के अनुसार चुनाव की घोषणा करते हुए आगामी 25 सितंबर को उपप्रधान पद के चुनाव करवाने के लिए सूचना जारी कर दी है। उपप्रधान पद के लिए चुनाव की तिथि घोषित होने के साथ ही उप प्रधान पद के लिए ताल ठोकने वाले वार्ड पार्षदों में हलचल तेज हो गई है।
loader


बता दें कि मार्च 2025 में लोहारू नगरपालिका के प्रधान और 14 वार्डों के पार्षद पद के चुनावों के परिणाम घोषित हुए थे। पहली बार लोहारू नगर पालिका के प्रधान पद के लिए प्रत्यक्ष चुनाव संपन्न हुए थे और जनता से सीधे तौर से प्रदीप तायल को प्रधान चुना था। इन चुनावों के बाद से ही लोगों की निगाहें उप प्रधान पद के चुनावों पर टिकी हुई थी। करीब छह माह के लंबे अंतराल के बाद एसडीएम मनोज दलाल ने लोहारू नगर पालिका के उपप्रधान पद के लिए चुनाव की तिथि की घोषणा की है।
विज्ञापन
विज्ञापन

उन्होंने बताया कि 25 सितंबर को होने वाले नगरपालिका लोहारू के उप प्रधान पद के चुनाव के लिए सुबह 10 बजे से 11 बजे तक नगर पालिका सदस्यों की बैठक आयोजित कर आवश्यक निर्देश दिए जाएंगे। इसके बाद 11 बजे से 11:30 बजे तक उपप्रधान पद के लिए नामांकन दाखिल होंगे, 11:30 से 12 बजे तक नामांकन पत्रों की जांच होगी, 12:15 बजे से 12:30 तक नामांकन वापस होंगे तथा दोपहर 1 बजे से 1:30 बजे तक चुनाव का समय निर्धारित किया गया है। चुनावों के तुरंत बाद ही परिणाम घोषित किए जाएंगे।


पार्षदों में हलचल हुई तेज

नगर पालिका उपप्रधान पद के चुनाव की तिथि घोषित होने के साथ ही उप प्रधान पद के लिए दावा ठोंकने वाले पार्षदों में हलचल तेज हो गई है। सायं होते हुए पार्षद एक दूसरे की नब्ज टटोलते नजर आए। हालांकि इस बार सभी 14 पार्षदों ने जीत के बाद पूर्व कैबिनेट मंत्री जेपी दलाल के आवास पर पहुंचकर अपनी जीत की खुशी उनके साथ साझा की थी। ऐसे में माना जा रहा है कि यह चुनाव सर्वसम्मति से भी हो सकता है। बहरहाल लोगों का कहना है कि उप प्रधान पद के लिए महिला उम्मीदवार को तवज्जो दी जानी चाहिए वहीं जातिगत समीकरणों को भी ध्यान रखा जाना चाहिए। लोहारू में सर्वाधिक वोट बैंक सैनी समाज का माना जा रहा है। लेकिन प्रधान पद के चुनाव में सैनी समाज से कई उम्मीदवार होने के कारण इस समाज के लोग प्रधान पद की कुर्सी से वंचित रह गए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed