{"_id":"68c9cd44ada4659d3d0b0094","slug":"if-you-throw-garbage-at-the-removed-point-the-employee-will-take-a-photo-bhiwani-news-c-125-1-shsr1009-139775-2025-09-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhiwani News: हटाए गए पाॅइंट पर कचरा फेंका तो कर्मचारी खींचेगा फोटो","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhiwani News: हटाए गए पाॅइंट पर कचरा फेंका तो कर्मचारी खींचेगा फोटो
संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी
Updated Wed, 17 Sep 2025 02:19 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
भिवानी। अब नगर परिषद का कर्मचारी खुले में कचरा डालने वालों का फोटो खींचेगा, इसके लिए नगर परिषद ने उन बिंदुओं पर नप कर्मचारियों की तैनाती की है, जहां से कचरा पाॅइंट हटाया गया है।
मंगलवार को नगर परिषद की चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह ने नप अधिकारियों की टीम के साथ सराय चौपटा क्षेत्र का निरीक्षण किया। वहां पर लोगों द्वारा बनाया गया अवैध कचरा पाॅइंट का कचरा उठवाया और साथ ही वहां पर बुधवार अल सुबह से सफाई कर्मचारी की नियुक्ति करने के निर्देश दिए।
अगर इस दौरान कोई व्यक्ति वहां पर कचरा डालेगा तो सफाई कर्मचारी पहले उसका फोटो खींचेगा और उसके बाद वहां कूड़ा डालने से रोकेगा। दूसरी तरफ चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह ने उसी इलाके के सभी दुकानदारों को किसी के कचरा न डालने की हिदायत दी और साथ ही कहा कि वे अन्य लोगों को भी यहां पर कचरा डालने से रोके ताकि शहर को स्वच्छ बनाया जा सके।
शहर में अवैध कचरा पाॅइंट को पूरी तरह से बंद करवाए जाने को लेकर नगरपरिषद ने कदम उठाया है। नगर परिषद चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह ने सराय चौपटा में पहुंचकर अस्थायी कचरा पाॅइंट को बंद करवाया और वहां पर एक कर्मचारी की ड्यूटी तय कर दी है। यह कर्मचारी सुबह चार बजे पहुंच जाएगा और पूरे दिन वहीं पर तैनात रहेगा। किसी भी व्यक्ति को यहां पर कचरा नहीं डालने देगा।
इनके अलावा अन्य जगहों पर लोगों द्वारा जबरन बनाए जा रहे अवैध कचरा पाॅइंटों को भी रोकने के लिए रणनीति तय की गई है। किसी भी इलाके में कोई अवैध कचरा प्वाइंट बनाए जाने की सूचना मिलती है तो वहां पर भी सफाई कर्मचारी नियुक्त करके लोगों को कचरा डालने से रोका जाएगा।
बरसाती नालों की जगह डाली जाएगी पाइपलाइन : शहर के बाजारों के बीच से निकल रहे खुले बरसाती नालों की जगह अब पाइपलाइन डाली जाएगी।

Trending Videos
मंगलवार को नगर परिषद की चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह ने नप अधिकारियों की टीम के साथ सराय चौपटा क्षेत्र का निरीक्षण किया। वहां पर लोगों द्वारा बनाया गया अवैध कचरा पाॅइंट का कचरा उठवाया और साथ ही वहां पर बुधवार अल सुबह से सफाई कर्मचारी की नियुक्ति करने के निर्देश दिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
अगर इस दौरान कोई व्यक्ति वहां पर कचरा डालेगा तो सफाई कर्मचारी पहले उसका फोटो खींचेगा और उसके बाद वहां कूड़ा डालने से रोकेगा। दूसरी तरफ चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह ने उसी इलाके के सभी दुकानदारों को किसी के कचरा न डालने की हिदायत दी और साथ ही कहा कि वे अन्य लोगों को भी यहां पर कचरा डालने से रोके ताकि शहर को स्वच्छ बनाया जा सके।
शहर में अवैध कचरा पाॅइंट को पूरी तरह से बंद करवाए जाने को लेकर नगरपरिषद ने कदम उठाया है। नगर परिषद चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह ने सराय चौपटा में पहुंचकर अस्थायी कचरा पाॅइंट को बंद करवाया और वहां पर एक कर्मचारी की ड्यूटी तय कर दी है। यह कर्मचारी सुबह चार बजे पहुंच जाएगा और पूरे दिन वहीं पर तैनात रहेगा। किसी भी व्यक्ति को यहां पर कचरा नहीं डालने देगा।
इनके अलावा अन्य जगहों पर लोगों द्वारा जबरन बनाए जा रहे अवैध कचरा पाॅइंटों को भी रोकने के लिए रणनीति तय की गई है। किसी भी इलाके में कोई अवैध कचरा प्वाइंट बनाए जाने की सूचना मिलती है तो वहां पर भी सफाई कर्मचारी नियुक्त करके लोगों को कचरा डालने से रोका जाएगा।
बरसाती नालों की जगह डाली जाएगी पाइपलाइन : शहर के बाजारों के बीच से निकल रहे खुले बरसाती नालों की जगह अब पाइपलाइन डाली जाएगी।