{"_id":"68c9cb09d775ea50b6071b98","slug":"those-who-do-good-deeds-are-remembered-for-centuries-mp-dharamveer-bhiwani-news-c-125-1-shsr1009-139768-2025-09-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"जो कर्म करके जाते हैं उन्हेें सदियों तक याद किया जाता है : सांसद धर्मबीर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जो कर्म करके जाते हैं उन्हेें सदियों तक याद किया जाता है : सांसद धर्मबीर
संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी
Updated Wed, 17 Sep 2025 02:09 AM IST
विज्ञापन

पुस्तक का विमोचन करते सांसद धर्मबीर सिंह, पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा व अन्य।
विज्ञापन
भिवानी। चेतना परिवार से आयरन लेडी संतोष वशिष्ठ की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई, जिसमें राजनीतिक, सामाजिक, धार्मिक संगठनों के पदाधिकारियों एवं नेताओं ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर सांसद धर्मबीर सिंह ने परिवार को ढांढस बंधाते हुए कहा कि मृत्यु तो निश्चित है परंतु आप अपने जीवन काल में जो कर्म करके जाते हैं उन्हेें सदियों तक याद किया जाता है।
उन्होंने कहा कि संतोष वशिष्ठ ने आपातकाल के दौरान जिस प्रकार से तानाशाही सरकारों का डटकर सामना किया व परिवार को एक सूत्र में बांधे रख आगे भी बढ़ाया वह कार्य किसी सामान्य पुरुष या महिला के बस की नहीं थी। पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि धन और संसाधनों की कमी के बावजूद भी संतोष वशिष्ठ ने कभी भी अपने काम रुकने नहीं दिया। उनकी तप, तपस्या और त्याग की वजह से ही उन्हें आयरन लेडी ऑफ हरियाणा के नाम से पहचाना व पुकारा गया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक डॉ शिवशंकर भारद्वाज, पूर्व डीजीपी एसएन शर्मा, रामप्रताप शर्मा सहित अनेक गणमान्य प्रबुद्ध व्यक्तियों ने कहा कि चेतना परिवार ने इमरजेंसी के समय बड़े बड़े झटके झेले हैं, लेकिन फिर भी परिवार टूटा नहीं। वरिष्ठ लेखक राजेंद्र भारद्वाज द्वारा संतोष वशिष्ठ के जीवन पर लिखित एक पुस्तक का भी विमोचन किया गया। श्रद्धांजलि सभा में पूर्व विधायक शिव शंकर भारद्वाज, एसएन वशिष्ठ पूर्व डीजीपी, डॉ कमला भारद्वाज, रामप्रताप शर्मा, बृजलाल सराफ, एडवोकेट शिवरतन गुप्ता सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Trending Videos
उन्होंने कहा कि संतोष वशिष्ठ ने आपातकाल के दौरान जिस प्रकार से तानाशाही सरकारों का डटकर सामना किया व परिवार को एक सूत्र में बांधे रख आगे भी बढ़ाया वह कार्य किसी सामान्य पुरुष या महिला के बस की नहीं थी। पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि धन और संसाधनों की कमी के बावजूद भी संतोष वशिष्ठ ने कभी भी अपने काम रुकने नहीं दिया। उनकी तप, तपस्या और त्याग की वजह से ही उन्हें आयरन लेडी ऑफ हरियाणा के नाम से पहचाना व पुकारा गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस अवसर पर पूर्व विधायक डॉ शिवशंकर भारद्वाज, पूर्व डीजीपी एसएन शर्मा, रामप्रताप शर्मा सहित अनेक गणमान्य प्रबुद्ध व्यक्तियों ने कहा कि चेतना परिवार ने इमरजेंसी के समय बड़े बड़े झटके झेले हैं, लेकिन फिर भी परिवार टूटा नहीं। वरिष्ठ लेखक राजेंद्र भारद्वाज द्वारा संतोष वशिष्ठ के जीवन पर लिखित एक पुस्तक का भी विमोचन किया गया। श्रद्धांजलि सभा में पूर्व विधायक शिव शंकर भारद्वाज, एसएन वशिष्ठ पूर्व डीजीपी, डॉ कमला भारद्वाज, रामप्रताप शर्मा, बृजलाल सराफ, एडवोकेट शिवरतन गुप्ता सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।