सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Bhiwani News ›   Electricity lines will be shifted on Bhiwani-Hansi NH 148B, industries will remain closed from 18 to 23 September

Bhiwani News: भिवानी-हांसी एनएच 148बी पर बिजली लाइनें होंगी शिफ्ट, 18 से 23 सितंबर तक ठप रहेंगे उद्योग

संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी Updated Wed, 17 Sep 2025 02:17 AM IST
विज्ञापन
Electricity lines will be shifted on Bhiwani-Hansi NH 148B, industries will remain closed from 18 to 23 September
विज्ञापन
भिवानी। भिवानी-हांसी एनएच 148बी पर फोरलेन निर्माण का काम तेजी से चल रहा है। इसी के चलते एनएच 148बी पर 32.934 किलोमीटर दायरे में फोरलेन निर्माण कार्य के चलते बिजली की लाइनों को शिफ्ट किए जाने का काम चलेगा। इसी के चलते 18 से 23 सितंबर तक लगातार छह दिन शहर के औद्योगिक सेक्टर 21 और 26 के करीब ढाई सौ से अधिक उद्योग सुबह आठ बजे से शाम सात बजे तक का लंबा बिजली कट झेलेंगे। निगम प्रबंधन ने औद्योगिक इकाइयों में लगातार छह दिनों तक बिजली आपूर्ति बाधित रहने पर भिवानी उद्योग संघ पदाधिकारियों से भी बैठक की और स्थिति से अवगत कराया।
loader
Trending Videos

भारत माला परियोजना के अंतर्गत भिवानी-हांसी राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच148 बी (डिजाइन लंबाई 42.934 किमी) का फोरलेन में निर्माण कार्य प्रगति पर है। इस कार्य के अंतर्गत नई विद्युत लाइनों के खंभे खड़े करने व पुरानी लाइनों के खंभों को हटाने का कार्य किया जाना है। इस लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा 132 केवी सिंगल सर्किट भिवानी इंडस्ट्रियल एरिया लाइन के लिए 18 सितंबर से 23 सितंबर तक प्रतिदिन सुबह आठ से शाम सात बजे तक 6 दिनों के लिए विद्युत आपूर्ति बंद (शटडाउन) रखने का अनुरोध किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये इलाके रहेंगे प्रभावित
इस शटडाउन के दौरान औद्योगिक सेक्टर स्थित 132 केवी उपकेंद्र एरिया भिवानी से जुड़े क्षेत्र नाथूवास, कालुवास के अलावा शहरी क्षेत्र बजरंग बली कॉलोनी, अग्रसेन कॉलोनी, राजश्री विहार, रविदास रोड, लाल मस्जिद क्षेत्र, जैन चौक, धोबी तालाब क्षेत्र, बिचला बाजार, कपड़ा बाजार, मस्तान गली, खारी कुई, श्याम मंदिर गली, डोभी वाटर बूस्टर, दादरी गेट और बावड़ी गेट, रोहतक गेट से आशाराम गेट क्षेत्र तक, लोहड़ बाजार, नेहरू रोड, ढाणा रोड, कोंट रोड, कमला नगर, प्रीत विहार, बावडी गेट से दादरी गेट, बैंक कॉलोनी, मिनी बायपास क्षेत्र (रोहतक रोड), राम चौक, मिनी बायपास क्षेत्र, शांति नगर, कॉट रोड, ढाणा रोड, 33 फुट रोड, विकास नगर, कीर्ति नगर, सब्जी मंडी, विकास नगर डिस्पोजल (चिनार फैक्ट्री के पास), एमसी कॉलोनी, भारत नगर, न्यू भारत नगर शामिल हैं।

भिवानी-हांसी एनएच 148बी पर फोरलेन कार्य के चलते बिजली की पुरानी लाइनों को हटाने और नई लाइनें खड़ी करने का काम किया जाएगा। इस दौरान छह दिनों तक सुबह से शाम तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। जिन क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी, उन क्षेत्रों में निगम की तरफ से पूर्व सूचना दी गई है। कार्य पूरा होने के बाद सभी इलाकों में नियमित रूप से बिजली आपूर्ति मिलेगी।
-विनोद पूनिया, अधीक्षण अभियंता, भिवानी सर्कल दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed