{"_id":"6962b2ac9d11f0f13908156c","slug":"new-shed-for-150-advocates-ready-in-district-court-bhiwani-news-c-125-1-shsr1009-145200-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhiwani News: 150 अधिवक्ताओं के लिए जिला न्यायालय में नया शेड बनकर तैयार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhiwani News: 150 अधिवक्ताओं के लिए जिला न्यायालय में नया शेड बनकर तैयार
विज्ञापन
जिला न्यायालय परिसर में बनकर तैयार हुआ नया शेड।
विज्ञापन
भिवानी। अब 150 से अधिक अधिवक्ताओं के लिए जिला न्यायालय परिसर में नया शेड तैयार हो गया है। इसका लोकार्पण सोमवार को भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह करेंगे। नया शेड डी प्लान के बजट से पंचायती राज तकनीकी विंग की ओर से बनाया गया है।
नए शेड के लोकार्पण कार्यक्रम की रूपरेखा तय करने के लिए शनिवार को जिला बार एसोसिएशन पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रधान एडवोकेट संदीप तंवर, सचिव विनोद भारद्वाज सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। जिला न्यायालय परिसर में डी प्लान के तहत निर्मित इस शेड में लगभग 150 अधिवक्ताओं के बैठने की सुविधा उपलब्ध होगी। इसके समीप बार सभागार के पास खुला हॉल है जिसमें पहले से ही 300 से अधिक अधिवक्ताओं के बैठने का प्रबंध है। इसके अलावा बार सभागार में साढ़े चार सौ अधिवक्ताओं के चैंबर भी बने हैं।
12 जनवरी को आयोजित होने वाले उद्घाटन समारोह में सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह मुख्य अतिथि होंगे जबकि भाजपा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र कौशिक विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर बार एसोसिएशन के पदाधिकारी और अधिवक्ता भी मौजूद रहेंगे।
अधिवक्ताओं की सुविधा के लिए जिला न्यायालय परिसर में नया शेड बनकर तैयार हो चुका है। इसका लोकार्पण सोमवार को सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह करेंगे। कार्यक्रम जिला बार एसोसिएशन मीटिंग हॉल में सुबह साढ़े 11 बजे तय किया गया है। जिला बार एसोसिएशन अधिवक्ताओं के कल्याण और सुविधाओं के लिए निरंतर प्रयासरत है, जिससे आने वाले समय में उन्हें पहले से बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। -एडवोकेट संदीप तंवर, अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन, भिवानी
Trending Videos
नए शेड के लोकार्पण कार्यक्रम की रूपरेखा तय करने के लिए शनिवार को जिला बार एसोसिएशन पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रधान एडवोकेट संदीप तंवर, सचिव विनोद भारद्वाज सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। जिला न्यायालय परिसर में डी प्लान के तहत निर्मित इस शेड में लगभग 150 अधिवक्ताओं के बैठने की सुविधा उपलब्ध होगी। इसके समीप बार सभागार के पास खुला हॉल है जिसमें पहले से ही 300 से अधिक अधिवक्ताओं के बैठने का प्रबंध है। इसके अलावा बार सभागार में साढ़े चार सौ अधिवक्ताओं के चैंबर भी बने हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
12 जनवरी को आयोजित होने वाले उद्घाटन समारोह में सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह मुख्य अतिथि होंगे जबकि भाजपा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र कौशिक विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर बार एसोसिएशन के पदाधिकारी और अधिवक्ता भी मौजूद रहेंगे।
अधिवक्ताओं की सुविधा के लिए जिला न्यायालय परिसर में नया शेड बनकर तैयार हो चुका है। इसका लोकार्पण सोमवार को सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह करेंगे। कार्यक्रम जिला बार एसोसिएशन मीटिंग हॉल में सुबह साढ़े 11 बजे तय किया गया है। जिला बार एसोसिएशन अधिवक्ताओं के कल्याण और सुविधाओं के लिए निरंतर प्रयासरत है, जिससे आने वाले समय में उन्हें पहले से बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। -एडवोकेट संदीप तंवर, अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन, भिवानी