Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Bhiwani News
›
The temperature in Bhiwani dropped to 4.5 degrees Celsius, and arrangements have been made to protect the wild animals in their enclosures at the mini zoo from the cold.
{"_id":"6963386aabe848cbdb0a85c2","slug":"video-the-temperature-in-bhiwani-dropped-to-45-degrees-celsius-and-arrangements-have-been-made-to-protect-the-wild-animals-in-their-enclosures-at-the-mini-zoo-from-the-cold-2026-01-11","type":"video","status":"publish","title_hn":"भिवानी में तापमान पहुंचा 4.5 डिग्री, लघु चिड़ियाघर में वन्य प्राणी जीवों के बाड़ों में किए ठंड से बचाव के प्रबंध","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
भिवानी में तापमान पहुंचा 4.5 डिग्री, लघु चिड़ियाघर में वन्य प्राणी जीवों के बाड़ों में किए ठंड से बचाव के प्रबंध
अत्यधिक ठंड में लघु चिड़ियाघर में हिमालियन भालू की खुराक में भी बदलाव किया गया है। सर्दी में हिमालियन भालू जोड़ा नर भालू सोनू व मादा भालू डुक्कू को मुंगफली और गुड़ खिलाया जा रहा है। जबकि फल और दूध भी उसे रुटीन में दिया जा रहा है। इसी तरह बब्बर शेर के बाड़े में ठंड से बचाव के लिए तीन हीटर लगाए गए हैं वहीं वन्य प्राणी पक्षियों के बाड़े पर सरकंडा व चीक का जाल लगाया गया है और परिसर में पराली बिछाई गई है।
हालांकि उनकी खुराक सामान्य ही दी जा रही है। शनिवार को सुबह धुंध छाई रही, लेकिन दोपहर को धूप खिलने के बाद लघु चिड़ियाघर में भी वन्य जीव खुले बाड़े में धूप सेकने निकले, जिसे देखने के लिए दर्शकों की उत्सुकता भी बनी रही।
जिले में पिछले एक सप्ताह से शीतलहर का प्रभाव लगातार बढ़ रहा है। वहीं, अधिकतम पारा 14 डिग्री व न्यूनतम पारा 4.5 डिग्री तक पहुंच गया है। रविवार को सुबह 10 बजे तक जिले के ग्रामीण व राष्ट्रीय राजमार्गों पर कोहरा छाया रहा। दोपहर 12 बजे के करीब मौसम साफ हुआ व धूप खिलने से लोगों को राहत मिली। धूप खिलने के बाद शहर के लघु चिड़ियाघर व पार्कों में भी रौनक लौटी। चिड़ियाघर में जानवर धूप का आनंद लेते हुए दिखाई दिए व दर्शकों ने इस माहौल का लुत्फ उठाया। इस दौरान सबसे ज्यादा भीड़ शेर के बाड़े के बाहर जुटी रही, जिसमें बच्चों से लेकर बुजुर्ग महिला तक भी शामिल रही। चिड़ियाघर में मगरमच्छ भी पानी से बाहर आकर धूप का आनंद लेते हुए दिखाई दिए। इसके अलावा भालू भी धूप निकलने के बाद अपने बाड़े में विचरण करता रहा। हिरण भी दिनभर अपने बाड़े में उछल-कूद करते रहे।
शीत कालीन अवकाश के दौरान बच्चे भी परिवार के साथ चिड़ियाघर पहुंच रहे
भ्रमण के लिए पहुंचे अनिल कुमार व लक्ष्मीनारायण ने बताया कि स्कूलों में अवकाश चल रहा है। शनिवार को दोपहर के बाद मौसम साफ हुआ व धूप निकली तो बच्चों को लेकर चिड़ियाघर में घूमने आए हैं। कई सालों से यहां आ रहे हैं। काफी सुधार यहां देखा गया है। पहले तो यहां सब खाली था। लेकिन अब पिछले तीन-चार साल से यहां कई जानवर हैं। इसलिए लोग भी यहां देखने के लिए पहुंच रहे हैं। फिलहाल भी शेर के पिंजरे में सिंघम व शेरा को छोड़ा गया है। इसलिए काफी अच्छा अनुभव रहा।
500 से 600 दर्शक प्रतिदिन पहुंच रहे
लघु चिड़ियाघर में प्रतिदिन औसतन 500 से 600 दर्शक पहुंच रहे हैं। फिलहाल स्कूलों में अवकाश चल रहा है। इस कारण बच्चों व अभिभावकों की भीड़ जुट रही है। चिड़ियाघर की तरफ से बच्चों के लिए 20 व वयस्कों के लिए 30 रुपये की टिकट निर्धारित की है। यहां पहुंचने वाले दर्शक शेर, भालू, दरियाई घोड़ा, मगरमच्छ, हिरण, उल्लू को नजदीक से देख कर लुत्फ उठा रहे हैं।
बब्बर शेर के बाड़े में तीन हीटरों का प्रबंध किया गया है। जबकि बाघ के बाड़े में एक हीटर लगाया गया है। इसी तरह भालू की खुराक में ठंड के हिसाब से ऊर्जा बढ़ाने वाली चीजें दी जा रही हैं जबकि वन्य प्राणी पक्षियों के लिए सामान्य खुराक ही है। सभी बाड़ों में ठंड से बचाव के लिए विशेष प्रबंध किए जा चुके हैं। -देवेंद्र हुड्डा इंचार्ज चौधरी सुरेंद्र सिंह लघु चिड़ियाघर भिवानी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।