{"_id":"68eff93021fb7b080e0bb95c","slug":"police-set-up-21-checkpoints-for-security-during-dhanteras-diwali-and-govardhan-puja-bhiwani-news-c-125-1-shsr1009-141269-2025-10-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhiwani News: धनतेरस, दिवाली व गोवर्धन पूजा की सुरक्षा के लिए पुलिस ने लगाए 21 नाके","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhiwani News: धनतेरस, दिवाली व गोवर्धन पूजा की सुरक्षा के लिए पुलिस ने लगाए 21 नाके
संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी
Updated Thu, 16 Oct 2025 01:12 AM IST
विज्ञापन

शहर के सराय चोपटा मार्केट में बनाए गए नाके पर तैनात पुलिस कर्मी।
विज्ञापन
भिवानी। पुलिस ने धनतेरस, दिवाली और गोवर्धन पूजा के मद्देनजर जिले में सुरक्षा को लेकर व्यापक प्रबंध किए हैं। जिले भर में 21 पुलिस नाके लगाए गए हैं। शहर के बाजारों में पहले ही मचान लगाकर सुरक्षा कर्मी तैनात किए जा चुके हैं।
भीड़भाड़ वाली जगहों, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर कानून व्यवस्था और यातायात बनाए रखने के लिए नाके लगाकर चेकिंग की जा रही है। इसके अलावा प्रबंधक थाना, चौकी इंचार्ज, राइडर, पीसीआर, हाईवे पीसीआर, महिला पीसीआर और दुर्गा शक्ति की टीमें भीड़भाड़ वाली जगहों पर सुचारू रूप से गश्त करेंगी और कानून व्यवस्था बनाए रखेंगी।
सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक शहर में दस नाके
शहर के बाजारों में सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक दस पुलिस नाके लगाए गए हैं, जिन पर कर्मचारियों को तैनात किया गया है। संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए नौ मचान भी लगाए गए हैं। इन मचानों पर पुलिस कर्मचारियों को दूरबीन के जरिए निगरानी करने के निर्देश दिए गए हैं। त्योहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने और आमजन में सुरक्षा की भावना पैदा करने के लिए जिले में दस पैदल गश्त टीम लगाई गई हैं। शहर के बर्तन बाजार, कपड़ा मार्केट, सराफा बाजार और मुख्य चौराहा पर पुलिस लगातार गश्त करेगी। इस दौरान संदिग्ध लोगों से पूछताछ और वाहनों की जांच भी की जाएगी।
खुफिया और सीआईए टीम रहेगी सक्रिय
जिले में आपराधिक प्रवृत्ति वाले लोगों पर निगरानी रखने के लिए सीआईए स्टाफ प्रथम भिवानी, सीआईए स्टाफ-2 भिवानी, डिटेक्टिव स्टाफ लोहारू और स्पेशल स्टाफ ईशरवाल को निर्देश दिए गए हैं। ये अपने-अपने क्षेत्रों में गश्त करेंगे और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई करेंगे।
जिले के सभी प्रबंधक थाना और चौकी इंचार्ज को धनतेरस और दिवाली के मद्देनजर अपने-अपने क्षेत्रों में प्रभावी गश्त करके कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। संदिग्ध और असामाजिक व्यक्तियों पर विशेष नजर रखी जाएगी। जिला वासियों से अपील की गई है कि वे कानून व्यवस्था बनाए रखने में जिला पुलिस का सहयोग करें। -सुमित कुमार, पुलिस अधीक्षक भिवानी

Trending Videos
भीड़भाड़ वाली जगहों, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर कानून व्यवस्था और यातायात बनाए रखने के लिए नाके लगाकर चेकिंग की जा रही है। इसके अलावा प्रबंधक थाना, चौकी इंचार्ज, राइडर, पीसीआर, हाईवे पीसीआर, महिला पीसीआर और दुर्गा शक्ति की टीमें भीड़भाड़ वाली जगहों पर सुचारू रूप से गश्त करेंगी और कानून व्यवस्था बनाए रखेंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक शहर में दस नाके
शहर के बाजारों में सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक दस पुलिस नाके लगाए गए हैं, जिन पर कर्मचारियों को तैनात किया गया है। संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए नौ मचान भी लगाए गए हैं। इन मचानों पर पुलिस कर्मचारियों को दूरबीन के जरिए निगरानी करने के निर्देश दिए गए हैं। त्योहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने और आमजन में सुरक्षा की भावना पैदा करने के लिए जिले में दस पैदल गश्त टीम लगाई गई हैं। शहर के बर्तन बाजार, कपड़ा मार्केट, सराफा बाजार और मुख्य चौराहा पर पुलिस लगातार गश्त करेगी। इस दौरान संदिग्ध लोगों से पूछताछ और वाहनों की जांच भी की जाएगी।
खुफिया और सीआईए टीम रहेगी सक्रिय
जिले में आपराधिक प्रवृत्ति वाले लोगों पर निगरानी रखने के लिए सीआईए स्टाफ प्रथम भिवानी, सीआईए स्टाफ-2 भिवानी, डिटेक्टिव स्टाफ लोहारू और स्पेशल स्टाफ ईशरवाल को निर्देश दिए गए हैं। ये अपने-अपने क्षेत्रों में गश्त करेंगे और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई करेंगे।
जिले के सभी प्रबंधक थाना और चौकी इंचार्ज को धनतेरस और दिवाली के मद्देनजर अपने-अपने क्षेत्रों में प्रभावी गश्त करके कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। संदिग्ध और असामाजिक व्यक्तियों पर विशेष नजर रखी जाएगी। जिला वासियों से अपील की गई है कि वे कानून व्यवस्था बनाए रखने में जिला पुलिस का सहयोग करें। -सुमित कुमार, पुलिस अधीक्षक भिवानी