{"_id":"68effad5fc24b376fb06a2e2","slug":"cbi-working-to-uncover-the-truth-behind-manishas-death-case-bhiwani-news-c-125-1-shsr1009-141255-2025-10-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"भिवानी मनीषा मौत मामला: CBI सच उजागर करने में जुटी, आत्महत्या से हत्या की थ्योरी सुलझाने के लिए सक्रियता बढ़ी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
भिवानी मनीषा मौत मामला: CBI सच उजागर करने में जुटी, आत्महत्या से हत्या की थ्योरी सुलझाने के लिए सक्रियता बढ़ी
संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी (हरियाणा)
Updated Thu, 16 Oct 2025 08:58 AM IST
विज्ञापन
सार
मनीषा के पिता संजय ने फिर कहा कि बेटी की हत्या हुई है। सीबीआई जांच में अब यह सच्चाई सामने आना बाकी है कि किसने और किस मकसद से बेटी को इतनी बेरहमी से मारा है।

मनीषा मौत मामला।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
आत्महत्या से हत्या की थ्योरी पर मनीषा की मौत के मामले की जांच कर रही सीबीआई की सक्रियता बढ़ गई है। सीबीआई सिंघानी के नर्सिंग कॉलेज के आसपास क्षेत्रों को कई बार खंगाल चुकी है। सीबीआई की कोशिश है कि मनीषा के मौत मामले का सच जल्द से जल्द उजागर हो सके।

Trending Videos
मंगलवार को मनीषा के घर ढाणी लक्ष्मण से लौटने के बाद सीबीआई की टीम सिंघानी कॉलेज में भी पहुंची। प्रत्यक्षदर्शियों ने यह भी बताया कि पुलिस की गाड़ियां भी कॉलेज के बाहर देखी गई और कॉलेज भी बंद था। वहीं, बुधवार को भिवानी के रेस्ट हाउस में भी कई घंटे तक सीबीआई अधिकारियों की गाड़ी बाहर रही, जिससे इस मामले की जांच कर रहे अधिकारी इस मामले की तहकीकात में जुटे रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
मनीषा के पिता संजय ने फिर कहा कि बेटी की हत्या हुई है। सीबीआई जांच में अब यह सच्चाई सामने आना बाकी है कि किसने और किस मकसद से बेटी को इतनी बेरहमी से मारा है। पिता का आरोप है कि 11 अगस्त को लापता होने और 13 को मनीषा का शव बरामद होने के बीच उसकी बेटी प्ले स्कूल से निकलने के बाद सिर्फ नर्सिंग कॉलेज में ही गई थी।
पुलिस की थ्योरी में ये मामला आत्महत्या का घूम चुका था। मगर, सीबीआई आत्महत्या से हत्या की थ्योरी पर ही जांच को आगे बढ़ा रही है। इसी वजह से मनीषा के परिजन भी सीबीआई की अब तक की गई जांच से संतुष्ट हैं और जल्द खुलासा होने की उम्मीद कर रहे हैं।