{"_id":"697bc0bd22011d6728011bb6","slug":"state-level-science-exhibition-tomorrow-seven-junior-scientists-will-present-models-bhiwani-news-c-125-1-bwn1002-146067-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhiwani News: राज्यस्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी कल, सात जूनियर वैज्ञानिक प्रस्तुत करेंगे मॉडल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhiwani News: राज्यस्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी कल, सात जूनियर वैज्ञानिक प्रस्तुत करेंगे मॉडल
संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी
Updated Fri, 30 Jan 2026 01:49 AM IST
विज्ञापन
शहर में राजकीय कन्या स्कूल का मुख्य गेट।
विज्ञापन
भिवानी। राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता का आयोजन 31 जनवरी और एक फरवरी को गुरुग्राम में किया जाएगा। जिसमें जिले के सात चयनित विद्यार्थी अपने अभिनव विज्ञान मॉडल और परियोजनाएं प्रस्तुत करेंगे। सभी जूनियर वैज्ञानिक अपने-अपने माॅडल में जिलास्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में प्रथम स्थान पर रहे हैं।
दरअसल, यह प्रदर्शनी विद्यालय शिक्षा निदेशालय और राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की जा रही है। राज्यस्तरीय प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण, नवाचार और तार्किक सोच को विकसित करना है, ताकि उन्हें आगे चलकर राष्ट्रीय स्तर की विज्ञान प्रदर्शनी तक पहुंचने का अवसर मिल सके।
राज्यस्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी के लिए विद्यार्थियों का चयन करने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा खंड व जिला स्तर की विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई गई थी। इन प्रदर्शनियों में अलग-अलग मॉडल में प्रथम विजेता विद्यार्थी का राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी के लिए चयन किया गया है।
Trending Videos
दरअसल, यह प्रदर्शनी विद्यालय शिक्षा निदेशालय और राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की जा रही है। राज्यस्तरीय प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण, नवाचार और तार्किक सोच को विकसित करना है, ताकि उन्हें आगे चलकर राष्ट्रीय स्तर की विज्ञान प्रदर्शनी तक पहुंचने का अवसर मिल सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
राज्यस्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी के लिए विद्यार्थियों का चयन करने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा खंड व जिला स्तर की विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई गई थी। इन प्रदर्शनियों में अलग-अलग मॉडल में प्रथम विजेता विद्यार्थी का राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी के लिए चयन किया गया है।