{"_id":"69372dcc176c4bedac0db88b","slug":"the-house-of-mahant-bulbul-of-mangalmukhi-community-was-attacked-with-petrol-bombs-and-stones-bhiwani-news-c-21-hsr1034-766191-2025-12-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhiwani News: मंगलामुखी समुदाय की महंत बुलबुल के घर पेट्रोल बम और पथराव से हमला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhiwani News: मंगलामुखी समुदाय की महंत बुलबुल के घर पेट्रोल बम और पथराव से हमला
विज्ञापन
घटना के बारे में जानकारी देतीं महंत बुलबुल व अन्य मंगलामुखी।
विज्ञापन
भिवानी। हरियाणा, उत्तराखंड और राजस्थान गद्दीनशीन मंगलामुखी समाज की महंत बुलबुल के आवास पर हमलावरों ने पेट्रोल की बोतलें फेंककर और पथराव कर हमला कर दिया। वारदात के बाद महंत बुलबुल ने बीटीएम पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज करवाकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। महंत बुलबुल ने बताया कि रविवार देर रात करीब 11 बजे दो बाइक सवार युवकों ने वारदात को अंजाम दिया। गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई और पेट्रोल से भरी बोतलें फेंकीं।
महंत बुलबुल ने बताया कि दो दिन पहले गांव चरखी दादरी निवासी विनोद ने गांव आकौदा में बधाई मांगने गए मंगलामुखी रचना और अमर सिंह के साथ मारपीट की थी, जिसमें दोनों को गंभीर चोटें आई थीं। इस मामले में आरोपी विनोद के खिलाफ बीटीएम पुलिस चौकी भिवानी में शिकायत दर्ज करवाई गई थी। बीटीएम चौकी इंचार्ज एवं जांच अधिकारी सुमित कुमार ने बताया कि महंत बुलबुल के घर पर हमले की शिकायत मिली है। मामले की जांच की जा रही है।
नारनौल गए थे शिकायत दर्ज करवाने
मंगलामुखी तनीषा ने बताया कि सभी एकत्रित होकर पहले नारनौल पुलिस थाने में आरोपी विनोद के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज करवाने गए थे। इसी दौरान विनोद के लोगों ने उन्हें धमकी दी। इसके बाद वे नारनौल से उनका पीछा करते हुए भिवानी तक पहुंच गए और देर रात घर पर हमला कर दिया। डायल 112 टीम के रात में मौके पर पहुंचने से पहले ही हमलावर वहां से भाग गए।
आम आदमी मंगलामुखी बनकर मांग रहा है बधाई
महंत बुलबुल ने आरोप लगाया कि नारनौल व आसपास क्षेत्र में एक आम आदमी विनोद जिसके चार बच्चे हैं, वह मंगलामुखी बनकर लोगों के घरों में बधाई मांगने का काम करता है। इस बात को लेकर मंगलामुखी समाज में रोष है। उन्होंने नारनौल और भिवानी पुलिस से मांग की कि आरोपी युवक विनोद के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
Trending Videos
महंत बुलबुल ने बताया कि दो दिन पहले गांव चरखी दादरी निवासी विनोद ने गांव आकौदा में बधाई मांगने गए मंगलामुखी रचना और अमर सिंह के साथ मारपीट की थी, जिसमें दोनों को गंभीर चोटें आई थीं। इस मामले में आरोपी विनोद के खिलाफ बीटीएम पुलिस चौकी भिवानी में शिकायत दर्ज करवाई गई थी। बीटीएम चौकी इंचार्ज एवं जांच अधिकारी सुमित कुमार ने बताया कि महंत बुलबुल के घर पर हमले की शिकायत मिली है। मामले की जांच की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
नारनौल गए थे शिकायत दर्ज करवाने
मंगलामुखी तनीषा ने बताया कि सभी एकत्रित होकर पहले नारनौल पुलिस थाने में आरोपी विनोद के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज करवाने गए थे। इसी दौरान विनोद के लोगों ने उन्हें धमकी दी। इसके बाद वे नारनौल से उनका पीछा करते हुए भिवानी तक पहुंच गए और देर रात घर पर हमला कर दिया। डायल 112 टीम के रात में मौके पर पहुंचने से पहले ही हमलावर वहां से भाग गए।
आम आदमी मंगलामुखी बनकर मांग रहा है बधाई
महंत बुलबुल ने आरोप लगाया कि नारनौल व आसपास क्षेत्र में एक आम आदमी विनोद जिसके चार बच्चे हैं, वह मंगलामुखी बनकर लोगों के घरों में बधाई मांगने का काम करता है। इस बात को लेकर मंगलामुखी समाज में रोष है। उन्होंने नारनौल और भिवानी पुलिस से मांग की कि आरोपी युवक विनोद के खिलाफ कार्रवाई की जाए।